सचिवों के साथ साप्ताहिक बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए, खंड विकास अधिकारी- प्रशांत कुमार यादव।।
रामपुरा:-खंड विकास अधिकारी ने मंगलवार को सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर निर्देश दिए हैं जिन ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण के लिए गड्ढे नहीं खोदे गए हैं उन पंचायत में गड्ढा जल्दी खुदवा ले जिससे सही समय पर वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण किया जाए और बीडीओ ने सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा है हर ग्राम पंचायत में सफाई की व्यवस्था दुरस्त होनी चाहिए जिससे मच्छर आदि पैदा ना हो सके बीमारी से बचा जा सके जिन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए गए जो आवास अभी तक पूरे नहीं हुए उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करा लें ,पुराने व नए अमृत सरोवर की साफ सफाई के लिए भी सचिवों को निर्देश दिए।मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाएं। विकास खंड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण करवाने के लिए सचिवों को निर्देश दिए वृक्षारोपण के लिए तीन दिवस के अंदर बंगरा नर्सरी से पौधे मंगवा लिए जाए व जिन ग्राम पंचायतों में गौशाला व अमृत सरोवर तालाब है उनमें ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण किया जाए।खंड विकास आधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया विकास खंड रामपुरा मे जिला।प्रशासन की तरफ से 1,75,000 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया।प्रत्येक ग्राम पचायत में 4000 पौधे लगवाएं जायेंगे। बैठक में खंड विकास आधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी, एडीओ पंचायत भारत सिंह,सचिवों में राममोहन, मुकेश कुमार सविता, रत्नेश कुमार, अनीता, संजीव कुमार जोशी केशव कांत त्रिपाठी, रामबरन आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?