भाकियू नेताओं द्वारा गौतमबुद्ध की घटना के विरोध में उरई कोतवाल को दिया गया ज्ञापन
उरई (जालौन)।भाकियू के राष्ट्रीय आवाहन पर भाकियू नेताओं ने मुख्यालय कोतवाली उरई में पहुंच कर कोतवाल गौतमबुद्ध नगर की घटना के विरोध में 7 सूत्रीय ज्ञापन भेंट किया। जनपद मुख्यालय उरई कोतवाली में गौतमबुद्ध नगर की घटना के विरोध में भाकियू जिलाध्यक्ष द्विजेन्द्र सिंह निरंजन ने किसान नेताओं के साथ मिलकर कोतवाल को 7 सूत्रीय ज्ञापन भेंट करते हुए मांग उठाई है कि गिरफ्तार किसानों को अविलम्ब रिहा किया जाये तथा गौतमबुद्ध नगर के किसानों की शासन द्वारा आश्वासन के बाद लम्बित मांगों का अविलम्ब पूरा किया जाये तथा पूरे प्रदेश में जमीनों को बाजार रेट के हिसाब से सर्किल रेट बढ़ाये जाये मुआवजे के सम्पूर्ण भुगतान के वगैर जमीनों को अधिग्रहीत न किया जाये तथा लम्बित मुआवजे का भुगतान किया जाये।अन्ना पशुओं का पूर्ण रूप से विचरण बंद किया जाये। इस मौके पर प्रमुख रूप बृजेन्द्र राजपूत, नगरदिनेश प्रताप गौर, रामकुमार पटेल, सभासद भुवन राजपूत, ऋषभ पटेल, भगत सिंह, राम प्रकाश बाबूजी, नेत्रमसिंह, शंकर, राकेश विजदुवा, मोहन, सुनील कुमार सहित आदि भाकियू नेता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?