जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन कार्यालय में स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस त्रैमासिक किया गया निरीक्षण
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन कार्यालय में स्थित ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) व वीवीपैट वेयरहाउस का त्रै-मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोदाम में रखी ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरों की संचालित पाए गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों का निरंतर संचालन और निगरानी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह कैमरे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, भारतीय जनता पार्टी से शांति स्वरूप, समाजवादी पार्टी से जमालुद्दीन, बहुजन समाज पार्टी से भगवती शरण पांचाल, कांग्रेस से धीरेंद्र शुक्ला आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?