मत्स्य पालन हेतु उरई वह कालपी तहसील के अन्तर्गत ग्राम के गरीब मछुआरों के लिए रोजगार की एक नई पहल : सहायक निदेशक मत्स्य
उरई(जालौन)।सहायक निदेशक मत्स्य डॉ मुनीश कुमार ने बताया कि तहसील उरई एवं कालपी में कल दिनाँक 3 दिसम्बर 2024 को ग्राम सभा के तालाबो में मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टे आवंटन का आयोजन किया जा रहा है अतः सभी तहसील वासियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनाँक 3 दिसम्बर 2024 को 11 बजे से 1 बजे तक तहसील सभागार उरई एवं 2 बजे से 4 बजे तक तहसील सभागार कालपी में पट्टे के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी मत्स्य पालको से अनुरोध है कि उक्त पट्टे शिविर में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे जिससे आप रोजगार हेतु एक नए व्यवसाय की शुरूआत कर सकें।
What's Your Reaction?