जिला अपराध निरोधक समिति की बैठक में 15 दिसम्बर के कार्यक्रम की रूपरेखा हुई तैयार : जिला सचिव
उरई(जालौन)। उ.प्र.अपराध निरोधक समिति शाखा जिला जालौन की बैठक विकास भवन सभागार में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.महेश पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला सचिव दिगम्बर नारायण तिवारी ने समाज में अपराध रोकने की दिशा में अपराध निरोधक समिति की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं सर्व सम्मति से मण्डपम सभागार के सामने हमारी उम्मीद मिशन पाठशाला में दिनांक 15 दिसम्बर को मानस कथा दर्शन कार्यक्रम निश्चित किया गया है। डा.महेश पाण्डेय (बजरंग) द्वारा विद्यालयों एवं जेल में समिति के कार्यक्रम करने की बात कही गई। जिससे समाज में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में भीम सिंह यादव, दिलीप श्रीवास्तव, रामशंकर गौर,बृहृम प्रकाश अवस्थी, प्रेमनारायण द्विवेदी अवधेश द्विवेदी, पुष्पेन्द्र नाथ त्रिपाठी अनीता तिवारी,भी.एल.कश्यप आदि अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
What's Your Reaction?