ट्रैक्टर चोरी का मामला सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

Dec 3, 2024 - 20:14
 0  5
ट्रैक्टर चोरी का मामला सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
जालौन। गेस्ट हाउस के बाहर खड़े ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीड़ित वाहन स्वामी ने ट्रैक्टर चोरी की सूचना कोतवाली में दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर चोर की तलाश कर रही है। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मरोड़ा निवासी अमरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उरई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह था। जिसमें वह सामान लेकर अपने ट्रैक्टर से गेस्ट हाउस पहुंचे थे। सोमवार की रात उन्होंने गेस्ट हाउस के बाहर ट्रैक्टर खड़ा कर दिया और ठिलिया से समान उतारवाकर वह गेस्ट हाउस के अंदर रखवाने लगे। सामान रखने के बाद ट्रैक्टर बाहर खड़ा रहा। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो ट्रैक्टर गायब था। उन्होंने काफी तलाश की लेकिन ट्रैक्टर का कहीं पता नहीं चला। जब उन्होंने गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो अज्ञात व्यक्ति उनका ट्रैक्टर ले जाते हुए दिखा। पीड़ित वाहन स्वामी ने पुलिस से उसके ट्रैक्टर को बरामद कराए जाने की गुहार लगाई है। वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर चोर की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow