उरई में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य मेला के साथ हुआ सम्मान समारोह

Dec 15, 2023 - 23:36
 0  9
उरई में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य मेला के साथ हुआ सम्मान समारोह
अनुराग श्रीवास्तव जालौन । संघ के पूर्व नगर संघ चालक, विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के अध्यक्ष/प्रबंधक, लोकतंत्र सेनानी रहे स्व. महादेव दास बाबानी की स्मृति में शांति नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में उनके सभासद पुत्र लक्ष्मणदास बाबानी द्वारा भारतीय रेडक्रास सोसायटी व सद्भावना एकता मंच के सहयोग से रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य मेला व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, एमएलसी अनूप गुप्ता तथा अध्यक्षता इतिहास संकलन के प्रांतीय पदाधिकारी सेवानिवृत्त डा. प्रयाग नारायण त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा अनूप गुप्ता ने कहा स्व. महादेव दास बाबानी की स्मृति में स्वास्थ्य मेला और रक्तदान शिविर लगवाकर उनके पुत्र लक्ष्मणदास बाबानी ने प्रेरणादाई कार्य किया है। स्व. महादेव दास बाबानी समाज और शिक्षा क्षेत्र के लिए समर्पित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी ने कहा कि स्व. महादेव दास बाबानी के समर्पित स्वयं सेवक तो थे ही साथ ही साथ वे एक आदर्श गृहस्थ के रूप में संत थे जो हमेशा दूसरों के लिए समर्पित रहते थे। मुख्य वक्ता राजेश सिंह सेंगर ने कहा कि स्व. महादेव दास बाबानी का जीवन प्रेरणादाई था। इसके पूर्व भाजपा नेता पूर्व सभासद लक्ष्मणदास बाबानी ने आयोजन की प्रस्ताविकी रखी। संचालन प्रवक्ता गोविंद श्याम गुप्ता व रक्तकर्णिका डा. ममता स्वर्णकार ने किया। अन्य मंंचस्थ अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, वरिष्ठ स्तंभकार केपी सिंह, सेवानिवृत्त कस्टम कमिश्नर शंभूदयाल, शिक्षाविद् सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक शरद शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख डा. ब्रह्मानंद खरे, नगर संघ चालक लालजी सिंह गुर्जर, प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी, किसान संघ के जिलाध्यक्ष सूर्य कुमार नायक आदि रहे। अतिथियों का स्वागत समाजसेवी अलीम सर, डा. ममता स्वर्णकार, शांतिस्वरूप महेश्वरी व लक्ष्मणदास बाबानी ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow