भंडारा खाकर वापस लौट रही महिला को कार ने टक्कर मारी ,ठौर मौत
रामपुरा (जालौन) । श्रीमद भागवत का भंडारा खाकर वापस लौट रही महिला को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी ठौर मौत हो गई । रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में रामप्रकाश गुप्ता के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह समापन के उपरांत आयोजित भंडारा भोज में प्रसाद ग्रहण कर श्रमिक महिला हरवी पत्नी भारत उम्र 25 वर्ष निवासी पचकुरी थाना जरिया जिला हमीरपुर अपने अस्थाई निवास काली ईट भट्टा जगम्मनपुर पर साथी महिलाओं के साथ वापस लौट रही थी उसी समय शाम 6.30 बजे अज्ञात कार चालक में तेज गति व लापरवाही से कार चलाते हुए उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर जगम्मनपुर पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनुज कुमार पवार एवं रामपुरा थाने से उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी , उपनिरीक्षक दिनेश यादव तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए व घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले गए जहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । उपनिरीक्षक अनुज कुमार पवार चौकी प्रभारी जगम्मनपुर ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा है।
What's Your Reaction?