जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सहकारी समितियों का किया गया निरीक्षण, किसानों से की बातचीत
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने आज कुकरगांव क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड व उत्तरी उमरी साधन सहकारी समिति मानपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां के उर्वरक भंडारण और वितरण व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उत्तरी उमरी साधन सहकारी समिति मानपुर बंद मिलने पर सचिव के विरुद्ध जाँच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुकरगांव क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड में 400 बोरी डीएपी और 450 बोरी यूरिया खाद उपलब्ध थी। जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से संवाद करते हुए कहा कि उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने किसानों से यह भी पूछा कि यदि खाद प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो वे जरूर बताएं। किसानों ने बताया कि उर्वरक वितरण में कोई समस्या नहीं हो रही है। अब तक लगभग 92 किसानों को टोकन वितरित किए जा चुके हैं, जिससे उन्हें आसानी से खाद मिल रही है। यह व्यवस्था किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने में सहायक साबित हो रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास आदि अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?