दीन दुखियों की सेवा कर शास्त्रोचित मार्ग पर चलना ही ईश्वर की सच्ची पूजा : आचार्य राजेंद्र*

Feb 18, 2024 - 17:29
 0  10
दीन दुखियों की सेवा कर शास्त्रोचित मार्ग पर चलना ही ईश्वर की सच्ची पूजा : आचार्य राजेंद्र*
राकेश कुमार रामपुरा जालौन । गुरु माता-पिता व अपने जेष्ठय लोगों की आज्ञा मानते हुए दीन दुखियों व प्रत्येक प्राणी के हित की भावना से लोक कल्याण करते हुए शास्त्रों के बताए मार्ग पर चलना ही भगवान की सच्ची पूजा है । जगमनपुर स्थित किला के सामने नजर बाग में हनुमान जी के मंदिर पर हो रहे वैदिक यज्ञ एवं ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन बनारस विद्यापीठ के विद्वान आचार्य डॉ राजेंद्र जी महाराज (उरई) ने श्रीमद् भागवत पुराण के विभिन्न आख्यानों में ईश्वर के अनेक अवतारों की लीला का वर्णन करते हुए कहा कि सबसे बड़ा धर्म दूसरों की पीड़ा से द्रवित होकर दुःखी प्राणी की सहायता करना है , जो मनुष्य साधु संतों गुरुजनों माता-पिता व अपने जेष्ठ्य श्रेष्ठ की आज्ञा का पालन कर उनके बताए मार्ग पर चलते हुए दरिद्र नारायण की सेवा करता है संसार में वही भगवान श्री राम , श्री कृष्ण का सच्चा अनुयाई है । अहंकार से जिसकी जिसकी गर्दन सदैव अकडी रहती है , जो लोग झूठ कपट बेईमानी व दूसरो को पीडा पहुंचा धन संग्रह करके भगवान की पूजा करने का दिखावा करते हैं उन पर भगवान की कभी कृपा नहीं होती। छोटी माता मंदिर माधौगढ़ एवं शारदा मैया मंदिर हैदलपुरा के महंत श्री श्री 108 सुशील महाराज के मार्गदर्शन में हो रहे इस वैदिक एवं ज्ञान यज्ञ में छातरे (मध्य प्रदेश) के प्रसिद्ध कर्मकांडी विद्वान महंत श्री हेमंत दुबे के एवं उनके सहायक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा यज्ञशाला में वैदिक ऋचाओं के साथ विभिन्न देवी - देवताओं को समर्पित आहुतियां सतयुग त्रेता युग का अनुभव कराती है। नित्य प्रातः 5:00 बजे से श्रीमद् भागवत के मूल पाठ के श्लोक तदुपरांत सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक वैदिक ऋचाओं व श्रुतियों युक्त यज्ञाहुतियां, इसके बाद 10:00 बजे से 12:00 बजे तक महंत श्री सुशील महाराज द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनकर कारण एवं उसके समाधान का उपाय बताने का क्रम चलता है फिर दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक श्रीमद् भागवत ज्ञान बर्षा होती है। रात में 8:00 बजे से रात के 2:00 बजे तक गोहनी सरकार रामचरित दर्शन मंडल उरगांव के मंडलाध्यक्ष श्री प्रयाग नारायण द्विवेदी (प्रयाग गुरु) द्वारा रामलीला मंचन होता है जिसमें उच्च कोटि के कलाकारों के साथ-साथ बुंदेलखंड के प्रसिद्ध हास्य कलाकार पंचम अलबेला की कलाकारी आम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है । इस संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्थापक गिरीश सिंह राजावत (धमना) माधौगढ ने जगम्मनपुर के अनेक प्रतिष्ठित लोगों के सहयोग से नजर बाग स्थित यज्ञशाला को अद्भुत एवं मनोहर ढंग से अलंकृत किया है। *दंदरौआ सरकार सोमवार को पधारकर देंगे गुरु दीक्षा* जगम्मनपुर में हो रहे वैदिक यज्ञ एवं ज्ञान यज्ञ में भिंड जनपद के प्रसिद्ध डॉक्टर हनुमान जी मंदिर दंदरौआ के महंत पूज्य संत श्री श्री 1008 महंत रामदास जी महाराज 19 फरवरी सोमवार को जगम्मनपुर पधारकर यज्ञ मे शामिल होंगे इस अवसर पर अनेक भक्तों को शिष्य बनने की प्रक्रिया में गुरु दीक्षा प्रदान करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar