भाकपा माले पार्टी के कार्य कर्ताओं एवं महिलाओं द्वारा प्रदेश में आये दिन लखनऊ रेलवे स्टेशन व सड़कों पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का किया गया विरोध*

Oct 26, 2024 - 20:46
 0  14
भाकपा माले पार्टी के कार्य कर्ताओं एवं महिलाओं द्वारा प्रदेश में आये दिन लखनऊ रेलवे स्टेशन व सड़कों पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का किया गया विरोध*
*नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,उरई(जालौन)।ऑल इंडिया प्रगतिशील महिला संगठन एपवा आज लखनऊ की ऐतिहासिक चारबाग रेलवे स्टेशन से महिलाओं का महिला हिंसा बलात्कार खूनी बुलडोजर फर्जी एनकाउंटर राज के खिलाफ महिलाओं ने संघर्ष मार्च कर योगी सरकार का पुलिसिया दमन पुलिस माफिया राज और बलात्कारियों से मिली भगत बलात्कारियो को संरक्षण देने के खिलाफ महिलाओं पर हो रहे बलात्कार के प्रूफ सामने रखकर योगी सरकार को घेरने का काम किया। संघर्ष मार्च में महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा योगी राज मेंउत्तर प्रदेश को बलात्कार का प्रदेश नहीं बनने देंगे नहीं बनने देंगे खूनी बुलडोजर राज नहीं चलने देंगे नहीं चलने देंगेफर्जी एनकाउंटर परु योगी तुम्हें जवाब देना होगा देना होगा जैसे जोरदार नारे लगाता हुआ मार्च लखनऊ की सड़कों पर निकला योगी सरकार जब-जब डरती है पुलिस को आगे करती है नारे लगाता हुआ मार्च कई जगह पुलिस से झड़प करता हुआ लखनऊहोम्योपैथिक अस्पताल तक संघर्ष करता हुआ पहुंचा जहां पर रोड पर ही एक सभा में तब्दील हो गया एपवाप्रदेश अध्यक्ष सीपीआई एमएल केंद्रीय कमेटी नेताकृष्ण अधिकारी ने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की पूरा प्रदेश आज बलात्कार की स्थली बन चुका है महिलाओं के साथ हिंसा बलात्कार की घटनाओं ने योगी सरकार के चेहरे को धूमल कर दिया है दूसरी तरफ योगी सरकार अपनी खींज मिटाने के लिए सरेआम गरीबों पर बुलडोजर के जरिए उनको उजाड़ना ही नहीं उनको बेघर करके गरीब विरोधी चेहरे को सामने ला दिया है योगी सरकार भी अमीरों की गुलाम सरकार ही नहीं वह गरीबों पर बुलडोजर और अमीरों को राहत देने का काम कर रही है आगे एपवा उत्तर प्रदेश सचिव कामरेड कुसुम वर्मा ने कहा की प्रदेश में बच्चियों से लेकर महिलाओं के साथ निरंतर बलात्कार करने वालों का फूल मालाओं से स्वागत किया जा रहा है ऐसी सरकार पर शर्म आती है की एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है दूसरी तरफ महिलाओं पर हिंसा बलात्कार की घटनाओं ने भाजपा की जुमलेबाजी कीपोल खोल दिया है महंगाई भ्रष्टाचार इस सरकार में चरम पर है बुलडोजर राज के जरिए दमन राज पैदा किया जा रहा है भाकपा माले ले राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने महिला ओंके मार्च को संबोधित करते हुए कहा की महिलाओं की बेखौफ आजादी कि यह जंग जिसकी शुरुआत महिलाओं ने की है योगीराज के पुलिस माफियागढ़ गठजोड़ के खिलाफ बलात्कारियों और माफियाओं का स्वागत करने वाली है सरकार खुलेआम गरीबों की बस्तियां उजाड़ रही है महिलाओं का यह संघर्ष ऐतिहासिक संघर्ष है पार्टी हमेशा महिलाओं के संघर्ष को सलाम करती है और उनके संघर्ष में कमद से कदम मिलाकर उनके साथ चलेगी राष्ट्रीय मजदूर नेता खेत ग्रामीण सभा के सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड श्री राम चौधरी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा की महिलाओं का संघर्ष आज उत्तर प्रदेश सरकार को चेतावनी देने आया है कि अगर इसी तरीके से महिलाओं के साथ हिंसा और बलात्कार की घटनाएं अगर जारी रही तो उत्तर प्रदेश की सरकार को इस तरीके से नहीं चलने दिया जाएगा संघर्ष मार्च को प्रदेश किसान नेता कामरेड शशिकांत ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस प्रदेश अध्यक्ष कामरेड विजय विद्रोही अन्य नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया आगे ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ़ ट्रेड यूनियंस के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड राम सिंह चौधरी ने महिलाओं द्वारा किया जा रहा संघर्ष आज के दौर का ऐतिहासिक संघर्ष है बताया और कहा कि जिस दौर में बहुत सारी राजनीतिक पार्टियों चुपचाप बैठी है उसे दौर में नफरत फैलाने वाली भाजपा सरकार सांप्रदायिक माहौल बनाकर महिलाओं दलितों अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार हिंसा पर ही चुप नहीं है यह सरकार महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के सवाल पर चुपचाप है और नफरत की माहौल बनाकर जनता के सवालों को दरकिनार कर रही है संघर्ष मार्च में हजारों महिलाओं के अलावा पार्टी के नेताओं ने भी हिस्सेदारी की जिसमें प्रमुख रूप से महिला प्रदेश नेता कामरेड आरती राय बुंदेलखंड प्रभारी सीपीआईएमएल लखनऊ प्रभारी कामरेड रमेश सिंह सेंगर राज कमेटी नेता राधेश्याम मौर्य ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस एक्टू लीडर डॉक्टर कामरेड राजेश सिंह इंकलाबी नौजवान सभा नेता कामरेड सुनील मौर्य कामरेड राजीव गुप्ता अखिल भारतीय किसान महासभा राष्ट्रीय पार्षद राजीव कुशवाहा महिला नेता जनपद जालौन से शबनम शहर महिलाओं ने हिस्सेदारी की एवं प्रदेश से सैकड़ो महिला नेताओ सहित हजारों महिलाओं ने हिस्सेदारी योगी सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow