मण्डलायुक्त व डीआईजी द्वारा डीएम एसपी के साथ उरई नगर में धनतेरस,दीवाली,छठ पूजा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार सहित रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड आदि स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

Oct 26, 2024 - 20:48
 0  10
मण्डलायुक्त व डीआईजी द्वारा डीएम एसपी के साथ उरई नगर में धनतेरस,दीवाली,छठ पूजा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार सहित रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड आदि स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
*नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,* उरई(जालौन)।मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी श्री विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री कलानिधि नैथानी ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार के साथ जनपद में आगामी धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना उरई कोतवाली से मैन बाजार होते हुए सर्राफा मार्केट में पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। मण्डलायुक्त महोदय ने सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की गई। साथ ही कहा कि आगामी पर्व(धनतेरस, दिवाली, छठु पूजा )के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध किए गए है तथा पर्याप्त संख्या में पुरूष/महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है।संवेदनशील स्थलों पर सी0सी0टी0वी0/ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गयी है। आवागमन के मार्गो, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार कीई अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल प्लेटफार्म पर यदि किसी के द्वारा फैलायी गयी तो उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रत्येक चौक, चौराहों व यातायात बिंदु पर पुलिस बल को तैनात करें जिससे यातायात बाधित न हो सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow