*डीएम के निर्देश पर दीवाली व अन्य त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों में छापामार कर भरे गए सैम्फिल, हजारों रुपए का मिलावटी खोया एसडीएम द्वारा कराया गया नष्ट*

Oct 26, 2024 - 09:15
 0  12
*डीएम के निर्देश पर दीवाली व अन्य त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों में छापामार कर भरे गए सैम्फिल, हजारों रुपए का मिलावटी खोया एसडीएम द्वारा कराया गया नष्ट*
*स्नेहलता रायपुरिया, संवाददाता-राकेश कुमार* उरई (जालौन)। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आगामी दीवाली पर्व व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों में छापामार कार्यवाही कर नमूना संग्रहित किये गये। जिसका विवरण में इण्डर्सट्रयल एरिया उरई से दादी मिल्क प्रोडक्ट के प्रतिष्ठान का निरीक्षण सचल दल के साथ किया गया। प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ बर्फी का नमूना, रिफाइन्ड, वनस्पति, मिल्क पाउडर संग्रहित कर जॉच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया।मध्य प्रदेश के भिण्ड जिला से प्रातःकाल कानपुर खोया लेकर जा रही पिकअप गाड़ी को माधौगढ़ बस स्टैण्ड के पास रोककर मौजूद खाद्य कारोबारकर्ता नौसाद पुत्र श्री हाफिज का खोया मानक के अनुरूप न होने के संदेह के आधार पर नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही शेष बचे हुये खोये मात्रा लगभग 400 किलोग्राम मूल्य लगभग 88,000/- को उप जिलाधिकारी माधौगढ़ की उपस्थिति में नष्ट करा दिया गया। माधौगढ़ तहसील के ग्राम लिड़ऊपुर में स्थित सत्यनारायण दुबे की खोया की भट्टी का निरीक्षण उपजिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में किया गया मौके पर खोया निर्माण हेतु तैयार दूध व भण्डारित कीम का नमूना संग्रहित किया गया। 4- ग्राम कुकरगाँव में स्थित रविन्द्र वर्मा की किराना की दुकान का निरीक्षण मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में किया गया। उक्त खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ बेसन का नमूना संग्रहित किया गया। आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, प्रेम कुमार त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अनिल कुमार संखवार, कन्हैयालाल यादव, महेश प्रसाद, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow