*कु.वैष्णवी पाण्डेय ने यूजीसी नेट परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल कर आल इंडिया में दूसरी रैंक पाकर जनपद जालौन व प्रदेश का नाम किया रोशन*

Oct 26, 2024 - 09:13
 0  46
*कु.वैष्णवी पाण्डेय ने यूजीसी नेट परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल कर आल इंडिया में दूसरी रैंक पाकर जनपद जालौन व प्रदेश का नाम किया रोशन*
*स्नेहलता रायपुरिया, संवाददाता-राकेश कुमार* (जालौन)। ग्राम अटराकला थाना चर्खी हाल मुहल्ला सुशील नगर उरई निवासी अभिलाष कुमार पाण्डेय की पुत्री वैष्णवी पाण्डेय द्वारा यू.जी.सी.नेट की जून 2024 की परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता-पिता, दादा-दादी का नाम रोशन के जनपद जालौन का भी नाम रोशन किया है। उपरोक्त बालिका द्वारा अपने घर पर पधारे पत्रकारों को प्रेसवार्ता में बताया गया कि मैंने उपरोक्त नेट की परीक्षा की तैयारी घर पर ही की। आनलाइन आवेदन किया गया था और आनलाइन परीक्षा भी दी थी। इसके पूर्व की प्राथमिक शिक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर समथर जनपद झांसी में हुई थी। हाईस्कूल की शिक्षा आनंदी बाई हर्षे सरस्वती बालिका विद्या मंदिर जालौन में हुई थी। इंटरमीडिएट की शिक्षा पैतृक गांव के राजकीय बालिका विद्यालय बाबई थाना चुर्खी में हुई। ग्रेजुएशन की शिक्षा श्रीमती अमृत कुंवर महाविद्यालय अटराकला जनपद जालौन में हुई थी। पोस्ट ग्रेजुएशन दयानंद वैदिक कालेज उरई में हुई थी।थ्योरी बाहृय मूल्यांकन में बुन्देलखण्ड यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक अंक हासिल किए थे। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी एक अच्छे कृषक एवं समाज सेवी भी हैं। घर में मेरी और मेरा एक छोटा भाई देवांशु हैं।मेरा भाई भी शिक्षा के साथ-साथ कम्पिटीशन की तैयारी कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow