*अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने हेतु ज्ञापन*

Oct 22, 2024 - 18:13
 0  19
*अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाने हेतु ज्ञापन*
*राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया* माधौगढ़ (जालौन) । अतिवृष्टि से खराब हुई खरीफ की फसल का मुआवजा दिलाए जाने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी माधौगढ़ को सौंपा गया । माधौगढ़ तहसील अंतर्गत विकास खंड रामपुरा की ग्राम पंचायत धर्मपुरा जागीर के ग्राम प्रधान अवनीश कुमार याज्ञिक के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन ग्रामीण कृषकों ने अतिवृष्टि से नष्ट हुई खरीफ की फसल की क्षतिपूर्ति हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी माधौगढ़ को सौंपा। ग्राम धर्मपुरा जागीर में ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण परशुराम, जगदीश ,रविंद्र ,कुसुम देवी ,अरविंद कुमार ,मुन्नालाल ,कमलेश कुमार, नरेंद्रबाबू ,रामसिंह ,गंगाचरण, सेवाराम ,श्रीनारायण , बृजेश आदि लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में अतिवृष्टि होने से नष्ट हुई खरीफ की फसल के मुआवजे हेतु मुख्यमंत्री से मांग की है । इस अवसर पर ग्राम प्रधान अवनीश कुमार याज्ञिक ने बताया कि ग्राम पंचायत धर्मपुरा जागीर, सोनेपुरा, कांडवा, फतेहपुरा कलां आदि गांव के किसानों की खरीफ की फसल बाजारा, तिली , मूंग ,उरद आदि की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं लेकिन अभी तक किसी भी कर्मचारी अधिकारी ने फसल नष्ट होने पर मुआबजा मुहैया कराए जाने के लिए खेतों का स्थलीय निरीक्षण भी नहीं किया है इस कारण मजबूर होकर ग्रामीण किसानों के साथ आज मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देने के लिए माधौगढ़ तहसील आने के लिए बाध्य होना पड़ा। उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार विजय कुमार ने किसानों से ज्ञापन प्राप्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow