नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,
नरौल जालौन l जिला जालौन रामपुरा क्षेत्र के नदिया पार के ग्राम नरौल में लोगों को पीने के पानी की कमी हो रही हैं l क्योंकि यहां पर जो नदी है वह जब उफान पर आती है , और जब जाती है तो वह अपने साथ नलो का पानी ले जाती है , और जिन नलो में पानी आता है l वह पीने योग नही रह पाता l जिसकी वजह से लोगों को काफी दूर तक पानी लेने जाना पड़ता है l और जल निगम विभाग के द्वारा पाइपलाइन न डालने की वजह से सैकड़ो घर पानी से वंचित हैं l ग्राम नरौल मे लगभग 450 परिवार है जिनमें से लगभग 80-85 परिवारों को पानी सुचारु रूप से मिल रहा है बकाया परिवार सरकारी पानी से वंचित हैं क्योंकि उन परिवारों की गलियों में पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है l जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है l जब गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान से शिकायत की तब ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारी पंचायत में पांच गांव आते हैं l जिसमें से ग्राम नरौल में पानी की समस्या और ग्राम कुसेपुरा में हेड पंप खराब होने की बाजार से खारा पानी आ रहा है l इस समस्या की सूचना जीई साहब को पहले ही दी गई थी तब उन्होंने नालों के पानी के सैंपल मांगे थे l जो उन्हें दे दिए गए थे l उन्होंने आश्वासन दिया था कि, आपकी समस्याओं का जल्दी समाधान कर दिया जाएगा l लेकिन अब तक खारे पानी का सैंपल ले जाने के बाद इस परेशानी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है l ग्राम प्रधान को जेई साहब द्वारा बताया जा रहा है कि पानी का सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैंl इस समस्या पर प्रस्ताव कर वसूली भी की गई है लिखना अभी तक कोई भी समस्या नहीं की गई है l जिस वजह से लोगों को अभी भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है l गांव का लोगों द्वारा बताया गया कि उनकी गली में सिर्फ एक ही हेड पंप लगा हुआ है जो भी बंद पड़ा है l गांव के लोगों का कहना है, कि हमारे ग्राम में जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान किया जाए और पाइपलाइन बिछाई जाए l