माधौगढ़ मे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत परिवाहन अधिकारी द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान ll
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,,, माधौगढ़, जालौन - शासन के निर्देश के क्रम में‘‘सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा लिटिल एंजिल्स एजुकेशन सेंटर माधौगढ़, जनपद जालौन की प्रबन्धक अनामिका गुप्ता के सहयोग से विद्यालय में सड़क सुरक्षा पखबाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा संदर्भ में स्कूल के छात्र-छात्राओं को विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी अब्दुल अलीम खान ने बताया कि हम भाई-बहन जब छोटे-छोटे थे तो पिता जी की सड़क दुघर्टना में मृत्यु के उपरान्त विभिन्न पारिवारिक समस्याओं का सामना किया। अतः आप सभी से अपील है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक हों, जिससे कि कोई विषम स्थित न बन पाये। महिला थानाध्यक्ष उमा सैनी ने सड़क सुरक्षा के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिये शुरु की गयी विभिन्न हेल्पलाइनों एवम् योजनाओं के बारे में जानकारी दी। तदोपरान्त नगर में रैली निकाली गयी रैली के दौरान जो भी दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन का संचालन करते मिले उनको माला पहना कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष उमा सैनी, एस0एस0आई0 संदीप सिंह, एस0आई0 विशाल शर्मा, समाज सेवी गरिमा पाठक, अलीम सर, सुनील शर्मा, अजीत गुप्ता, के0के0 ठाकुर, मानवेन्द्र, निधि, ज्ञानेन्द्र व समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। साथ ही कानपुर-झाँसी नेशनल हाइवे पर एट चैराहे पर व शहर के प्रमुख चैराहों पर दो पहिया वाहनों को रोक कर जाँच की गई तथा मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों व माॅडिफाइ साइलेन्शर/हूटर/प्रेशर हाॅर्न/शीशे पर काली फिल्म लगी वाहनों से होने वाले नुकसान के सम्बन्ध में वाहन चालकों/वाहन स्वामियों को जागरुक किया गया। साथ स्कूली व अन्य वाहनों की भी चैकिंग की गई तथा दो पहिया, ई-रिक्शा, आॅटोरिक्शा, चार पहिया, बस, ट्रक, टैªक्टर आदि के चालको को रोककर सड़क सुरक्षा के नियमों व मानकों के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी व जागरुक किया गया। सभी चालकों द्वारा भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने का वचन दिया गया। उक्त कार्यक्रम सुधीर पाण्डेय, अध्यक्ष-आॅटो यूनियन, संजीव राठौर, अभिषेक पटेल, दयाशंकर पांचाल, वैभव समाधिया, अंकुर ठाकुर, रामजी समाधिया, माइकल परिहार के सहयोग से सम्पन्न किया गया।
What's Your Reaction?