**नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति को लेकर विभाग सजगता बरतें। जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। विभागीय कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करें। इसके अलावा मोंटीकरलो एंजेसी द्वारा बार बार निर्देश के बावजूद समयान्तर्गत कार्यों ना करने और मात्र 58 प्रतिशत ही प्रगति होने कई मदों में अत्यधिक ख़राब प्रगति से जर्जर तार न बदलने आदि व कार्यों में शिथिलता बरतने पर उक्त संस्था के विरुद्ध नोटिस जारी कर कार्यवाही के निर्देश अधीक्षण अभियंता बिद्युत को दिये गये। जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति को लेकर विभाग सजगता बरतें, जिससे कि लोगों को त्योहार के समय परेशानी का सामना न करना पड़े। विभागीय कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करें कोई भी फ़ॉल्ट होने पर तत्काल उसे ठीक किया जाये मंदिरों एवं पंडालों में विद्युत व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे। खराब ट्रांसफार्मर सूचना प्राप्त होते ही 24 -48 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से बदल दिये जाये । अत्यधिक लोड के कारण ग्रामीणक्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है और बार बार ट्रांसफ़ॉर्मर ख़राब हो रहे है, उक्त सभी स्थानों पर क्षमता वृद्धि का आकलन कर उसके सापेक्ष उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर शहर एवं ग्राम में स्थापित किया जाये । इसके अलावा विद्युत विभाग के अधिकारी जर्जर तार, ख़राब तार लटके पोल और खुले में ट्रांस्फार्मर को बेरिकाडिंग कर सुरक्षित रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि कोई जन व पशु हानि न होने पाये। उन्होंने कहा कि विद्युत अधिकारी व कर्मचारी पूरी मुस्तैदी एवं तत्परता के साथ कार्य करें। ताकि जन सामान्य को विद्युत उपलब्धता को लेकर परेशानियों का सामना न करना पड़े। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर विद्युत तार व्यवस्था सुधारने के लिए मोंटी कारलो एजेंसी द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति खराब होने व शिथिल प्रणाली से जनता व किसानों को परेशानी हो रही है, सम्बधित एजेंसी मशीन और मैनपावर बढ़ाकर तेज गति से कार्यवाही सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जहां तार टूटने व बार-बार ट्रांसफार्मर करने की शिकायतें आ रही हैं, ऐसे स्थानों पर क्षमता संवर्धन कराया जाए। विद्युत कनेक्शन में उपभोक्ताओं द्वारा किये गए झटपट पोर्टल पर आवेदनों को समय अंतर्गत निस्तारण किया जाए और किसी भी उपभोक्ता को अनावश्यक परेशान न किया जाए यह सुनिश्चित रहे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग असशक्त की समस्याओं का निस्तारण उनके घर पर जाकर समाधान करें। सभी शासकीय विभागों से संबंधित कार्यों को अभियान के तौर पर कनेक्शन और स्कूलों पर हाई टेंशन लाइन को तेजी से शिफ्टिंग का कार्य किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही उदासीनता न बरती जाए। गलत विद्युत बिल और विधुत संयोजन के कार्यों में शिथिलता और लापरवाही न की जाये ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता प्रथम जितेंद्र नाथ, अधिशासी अभियंता द्वितीय महेंद्र भारती आदि सहित सम्बधित अधिकारी मौजूद रहे।