*जनपद मे डी०ए०पी० एवं यूरिया पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध : सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक*

Sep 17, 2024 - 19:23
 0  9
*जनपद मे डी०ए०पी० एवं यूरिया पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध : सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक*
**राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया** उरई(जालौन)।सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि वर्तमान में सहकारिता विभाग में खरीफ अभियान के लिये उवर्रक पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है। दिनांक 13.09.2024 को जनपद में इफको यूरिया की एक रैक 2672 मै०टन प्राप्त हो गयी है। जिसमे से 1160 मै०टन यूरिया सहकारी बिक्री केन्द्रो पर रैक प्वाइन्ट से प्रेषित कर दी गयी है ऐसे सहकारी बिक्री केन्द्रो मे, जहाँ पर मांग की जा रही है लगातार यूरिया प्रेषित की जा रही है। अधिकांश सहकारी समितियो मे मांग के अनुरूप डी०ए०पी० पहुँच चुकी है। उल्लेखनीय है कि जनपद के बफर में यूरिया सामान्य स्टॉक 1511 मै०टन तथा डी०ए०पी० 513 मै०टन उपलब्ध है। दो दिवस के भीतर कृभको डी०ए०पी० की एक रैंक मे से 1376 मै०टन प्राप्त हो रही है किसान अपनी सहूलियत एवं आवश्यकतानुसार सहकारी बिक्री केन्द्रो से उवर्रक प्राप्त कर सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow