*आरईएस के अधिशाषी अभियंता को प्रथम पुत्री रत्न प्राप्त होने दी गई हार्दिक शुभकामनाएं*

Sep 5, 2024 - 19:43
 0  24
*आरईएस के अधिशाषी अभियंता को प्रथम पुत्री रत्न प्राप्त होने दी गई हार्दिक शुभकामनाएं*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई(जालौन)I ग्रामीण अभियंता सेवा विभाग उरई मे अधिशासी अभियंता शीलेंद्र सिंह को प्रथम पुत्री रत्न प्राप्त होने पर शुभ कामनाएं एवं बधाई दी गई। ग्रामीण अभियंता विभाग उरई में अधिशाषी अभियंता पद पर तैनात शीलेंद्र सिंह को आज प्रथम पुत्री रत्न प्राप्त की जानकारी जैसे ही विभाग में हुई लोगों में बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में इंजीनियर अनूप मिश्रा सहायक अभियंता, इंजीनियर अनिल चौरसिया सहायक अभियंता, इंजीनियर अभिषेक कुमार अवर अभियंता, इंजीनियर तौसीफ अहमद ,इंजीनियर महेंद्र सिंह, इंजीनियर सुरेंद्र सिंह अवर अभियंता, उमाशंकर वरिष्ठ सहायक, महेश गौतम वरिष्ठ सहायक, कृपाराम स्टेनो बाबू,शरद श्रीवास्तव लेखाधिकारी, लक्ष्मी बाबू कैशियर,पवन कुमार वरिष्ठ लिपिक अविनेश नामदेव, अविनेश गुप्ता, मंगल सिंह, प्रहलाद यादव ,मनोज कुमार, श्री ओमरे जी, निगम जी, आदि विभाग के लोगों सहित वरिष्ठ ठेकेदारों , पत्रकारों, स्वजनों, रिश्तेदारों, ने बधाइयां दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow