रास्ते बने दलदल,किल्लत की जिंदगी जीते लोग

Sep 5, 2024 - 10:08
 0  13
रास्ते बने दलदल,किल्लत की जिंदगी जीते लोग
राकेश कुमार रामपुरा। जालौन जिले के माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के मड़ोरी गांव में रास्तों में पानी भर जाने की वजह से रास्ते दलदल में तब्दील हो जाते है,जिससे लोगों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं एक तरफ सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है कि गांव की तस्वीर बदल जाए लेकिन क्या कहना गांव के प्रधानों का गांव के प्रधान मन मर्जी के मालिक होते है,जिसको लगता है उसको माला माल कर देते है और जिस को गलता है उसको देखते भी नही,ऐसा ही मामला माधौगढ़ विकास खंड क्षेत्र के मडोरी गांव का है, जहां के प्रधान नीरज और सचिव सुमित यादव के द्वारा गांव की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है,गांव में लगभग 10 परिवार रहते है जिनको निकलने के लिए रास्ता भी नही है,रास्ता है भी तो वह सालों से कच्चा पड़ा हुआ है,अब बारिश होने की वजह से उसमे पानी भर गया है,पानी भर जाने से रास्ता दलदल हो गया है,अब जब रास्ता दलदल हो गया तो लगभग 10 परिवार रास्ते से गुजर नही पा रहे है,जब कोई बीमार होता है तो उसी रास्ते में से गांव के लोग चारपाई पर लेजाकर अपने मरीज को गाड़ी में बैठाते है तब कही उपचार हो पाता है,बच्चे कीचड़ के डर से स्कूल नही जा पाते है,देखिए किस कदर लोगों की जिंदगी एक किल्लत भरी जिंदगी हो गई,आखिरकार गांव के लोग क्यों बनाते है है ,प्रधान से लोगों की आशा होती है की गांव कि गलियां सभाल जायेगी निकलने में परेशानी नहीं होगी गांव की तस्वीर बदलेगी लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ,क्या इन 10 परिवार के लोगों ने प्रधान को नही दिया मत जिस वजह से है परेशान, लोगों ने कहा की नीरज प्रधान से कई बार गुहार लगा चुका हूं लेकिन प्रधान का जवाब एक ही रहता है की बन जायेगा लेकिन फिर भी नहीं बना रास्ता और किल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर यहां कर बासिंदे मामला माधौगढ़ विकास खंड क्षेत्र के मडोरी गांव का है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar