मलंगा नाले पर बने रपटे के ऊपर से बह रहा पानी,एसडीएम ने किया निरीक्षण

Aug 31, 2024 - 08:52
 0  20
मलंगा नाले पर बने रपटे के ऊपर से बह रहा पानी,एसडीएम ने किया निरीक्षण
राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया, जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम हथना खुर्द के पास बहते मलंगा नाले पर बने रपटा के ऊपर से पानी बह रहा है। मलंगा नाले पर बने रपटे पर बहते पानी को देखने के लिए उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचें तथा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगा दी गयी जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न घट सके। सिरसाकलार थाने के ग्राम हथना खुर्द के पास मलंगा नाला बहता है। बारिश के चलते मलंगा नाले का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते जल स्तर के कारण मलंगा का पानी रपटा के ऊपर से बहने लगा है। रपटा पर लगभग 1 फीट से ऊपर पानी बहने के कारण लगभग 600 की आबादी प्रभावित है। आसपास के गांवों के लोगों से मिली जानकारी के बाद उपजिलाधिकारी अतुल कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। उपजिलाधिकारी ने सिरसाकलार थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि जब तक मलंगा का पानी रपटा से नीचे न चला जाये तब तक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यहां पुलिस मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने निरीक्षण के बाद बताया कि जल स्तर घट रहा है चिंता की कोई बात नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow