नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,
रामपुरा जालौन l नगर पंचायत रामपुर में सभासदों की मुश्किलों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैl पहले सफाई कर्मियों में अपने साथ हुई बदसालोखी की शिकायत प्रशासन व नगर पंचायत अध्यक्ष से की थी l इसी बीच लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने पर 7 सदस्यों की सदस्यता रद्द करने को लेकर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने जिला प्रशासन सहित शासन को पत्र लिखकर सदस्यों की मुश्किले ओर बढ़ा दिए हैं l बताते चलें कि नगर पंचायत रामपुरा की वार्ड का गठन हुआ है, चेयरमेन गायत्री वर्मा व बोर्ड के आठ सभासद उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे l इसके पीछे भाजपा परिवार के एक दो बड़े नेता बागी सदस्यों के ऊपर हाथ रखे थे l निर्दलीय जीते सभी सदस्यों को लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा की सदस्यता गाजियाबाद के साथ माननीय ने अपनी सरपरस्ती में दिलवाई थी l क्योंकि नगर पंचायत अध्यक्ष का विधायक मूलचंद निरंजन से 36 का आंकड़ा हैl इस वजह से सदस्य लगातार चेयरमेन द्वारा आहूत की जा रही बैठकों का एजेड़ा पाकर भी बैठकों का बहिष्कार कर रहे थे जैसे ही आठ बागी सदस्यों में 7 सदस्यों ने लगातार तीन बैठकों का बहिष्कार किया ठीक उसी समय चेयरमेन गायत्री वर्मा सक्रिय हो गई और उन्होंने शिकायत डीएम बाग कमिश्नर सहित शासन को पत्र भेज कर कर दी उन्होंने उल्लेख किया कि सदस्यों ने नगर पालिका अधिनियम 1916 की धाराओं का उल्लंघन किया हैl बैठके होने से विकास कर प्रवाहित हो रहे हैं l पत्र में शासन से युक्त क्रम में सदस्यता रद्द करने तथा उचित मार्गदर्शन देने की मांग की है l उल्लेखनीय है कि चेयरमेन का विरोध करते-करते सदस्य बोकालाकार सफाई कर्मचारीओ के साथ बदसलूकी करने लगे l जिस पर कर्मचारी गण आंदोलन की ओर चलने के लिए आतुर हो गए l इसको लेकर तीन सफाई कर्मियों ने स्थानीय पुलिस व अध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार विगत दोनों लगाई थी l अभी इस मामले का पताक्षेप भी नहीं हुआ था, की अध्यक्ष और ईओ ने बोर्ड बैठक के मामले को लेकर प्रशासन व शासन को पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा है l कुल मिलाकर नगर पंचायत के सदस्यों की एक के बाद एक मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं देखना है कि ऊंट किस करवट बैठेगा l