अर्ध शताब्दी पूर्व बिछाई गई जल संस्थान की पाइप लाइन में अनगिनत लीकेज* *नलों से आ रहा बदबूदार संक्रमित पानी*

Aug 30, 2024 - 18:29
 0  31
अर्ध शताब्दी पूर्व बिछाई गई जल संस्थान की पाइप लाइन में अनगिनत लीकेज* *नलों से आ रहा बदबूदार संक्रमित पानी*
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,, रामपुरा। जालौन l आधी शताब्दी पूर्व पानी की सप्लाई के लिए जल संस्थान द्वारा जमीन के अंदर बिछाई गई पाइप लाइन में अनगिनत लीकेज होने से मुख्य मार्ग एवं गांव के रास्ते बदहाल हो गए हैं , वहीं घरों में नलों से बदबूदार संक्रमित पानी निकल रहा है l जलकल इकाई रामपुरा अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में वर्ष 1972 में जल संस्थान द्वारा ग्रामीणों को प्रदूषण रहित निर्मल जल उपलब्ध कराने के लिए दो नलकूप बोरिंग कराई गई उस समय जगम्मनपुर के अधिकांश हिस्से में पाइपलाइन भी बिछाई गई , जिसमें मैन लाइन छै इंच मोटी सीमेंट की एवं शेष गांव में कम मोटाई की प्लास्टिक लाइन बिछाई गई l आधी शताब्दी पूर्व बिछाई गई सीमेंट पाइपलाइन इतनी अधिक जर्जर हो चुकी है कि गत 10 वर्षों से अंदर ही अंदर टूट कर जगह-जगह लीकेज होती रहती है पहले यदा-कदा लीकेज ठीक करने का भी सिलसिला चलता रहा लेकिन गत दो वर्षों से अचानक ना जाने क्या हुआ कि जल संस्थान द्वारा लीकेज ठीक कराने के नाम पर आंखे पूर्णता बंद कर ली गई है परिणाम स्वरूप ग्राम जगम्मनपुर में मुख्य मार्ग सहित गांव की गली-गली अनगिनत लीकेज है l प्रतिदिन जब पानी की सप्लाई होती है तब नालों के माध्यम से घरों में कम सड़क पर पानी अधिक बहता हुआ दिखाई देता है जिसके कारण गांव में विकास के नाम पर बनाई गई सीसी सड़क ,इंटरलॉक सड़के टूट कर खराब हो गई व मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए l सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि जब सप्लाई का पानी नल से घरों में आता है तो पहले 10 मिनट तक ऐसा प्रतीत होता है जैसे किसी गंदे नाले से बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है l इसका मुख्य कारण यह है कि जहां-जहां लीकेज है वहां गड्ढे हो गए हैं और उन में गंदा पानी स्थाई रूप से भरा रहता है जैसे ही सप्लाई बंद हुई उसी समय लीकेज वाले स्थान से वापसी के प्रेशर में गंदा संक्रमित पानी पाइप में प्रवेश कर जाता है जो पुनः सप्लाई खोले जाने पर नालों की टोंटियों के माध्यम से बाहर निकलने लगता है l यही संक्रामित बदबूदार जल पीकर ग्रामीण बीमार हो रहे हैं l उक्त संदर्भ में अधिशासी अभियंता जल संस्थान सोमप्रकाश से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की पाइपलाइन बहुत पुरानी है इसमें लीकेज हो जाते हैं l जहां जहां लीकेज की जानकारी मिली है उस स्थान को चिन्हित करवाया गया है , संबंधित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि जहां-जहां पाइपलाइन लीकेज हो उन्हें तत्काल ठीक करवाया जाए l जेई जल संस्थान श्याम बहादुर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लीकेज होने की शिकायत मिली थी , लीकेज पॉइंट की सूची बना ली गई है सामान की डिमांड भेजी है जैसे ही समान प्राप्त होगा सभी लीकेज शीघ्र ही ठीक कर दिए जाएंगे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow