11 हजार का तार टूटने पर बिजली बंद होने पर महिलाओं ने पावर हाउस पर काटा हंगामा।।

Aug 17, 2024 - 20:30
 0  56
11 हजार का तार टूटने पर बिजली बंद होने पर महिलाओं ने पावर हाउस पर काटा हंगामा।।
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,, रामपुरा:- बीती रात टीहर नहर पुल के पास 11 हजार बिजली की लाइन का तार टूटने से गाँव की बिजली सप्लाई बंद होने पर महिलाओं ने बीती रात रामपुरा पावर हाउस में लाठी डंडे लेकर घुस आयी। बीती रात 9:30 बजे के लगभग रामपुरा 33 केवी पावर हाउस पर टीहर गाँव की बिजली सप्लाई ब्रेकडाउन हो गई। जिस को सही करने के लिए ड्यूटी पर तैनात बिजली विभाग के कर्मचारी पेट्रोलिंग करते हुए श्यामजी, विनोद, अवधेश व अमरसिंह ब्रेकडाउन का फॉल्ट ढूंढने के लिए निकले। इसी बीच ग्राम टीहर की महिलाएं 33 केवी पावर हाउस पर आ धमकी व हंगामा काटने लगी। जिस पर 33 केवी के एसएसओ कमलसिंह राजावत ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि टीहर गाँव व 33 केवी पावर हाउस के बीच 11 हजार की बिजली की लाइन ब्रेकडाउन हो गई हैं। जिसको सही करने के लिए लाइनमैन पेट्रोलिंग करते हुए निकल चुके हैं। जल्द ही आपके गाँव की बिजली की सप्लाई चालू हो जायेगी। बिजली विभाग के जेई सुमित कुमार ने बताया कि बीती रात 9:30 pm पर टीहर गाँव की 11 हजार की लाइन ब्रेकडाउन हो गई थी। जिसे लाइनमैनों द्वारा रात में ही फाल्ट को ढूंढकर 11:30pm पर बिजली की सप्लाई पुनः चालू कर दी गई। रामपुरा पावर हाउस से ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे व नगरीय क्षेत्र में 21 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow