*डीएम-एसपी द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सैनिक बन्धुओं की आईं शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

Aug 5, 2024 - 19:34
 0  9
*डीएम-एसपी द्वारा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सैनिक बन्धुओं की आईं शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिला सैनिक बन्धु कमेटी की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में 150 भूतपूर्व सैनिक/वीर नारियो ने सहभागिता की। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमांडर नयन सिंह रावत ने शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुये पिछली बैठक का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र प्रेषित किये। जिलाधिकारी महोदय ने प्रार्थना पत्रों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रत्येक भूतपूर्व सैनिक से कहा कि 15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सहभगिता सुनिश्चित कर प्रशासन का सहयोग करते हुये प्रचार-प्रसार के साथ प्रत्येक फौजी अपने घर तिरंगा फहरायेंगे एवं सैनिक बन्धु कमेटी का गठन करते हुये उपाध्यक्ष पद पर सर्व सम्मती से सूबेदार मेजर (आर्नरी कैप्टन) महेन्द्र सिंह (अ०प्रा०) को उपाध्यक्ष घोषित कर स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त भूतपूर्व सैनिकों को कोई भी समस्या होने पर सीधे मिल सकते है एवं मो०नं० पर सीधे बात कर सकते है तथा यथायोग्य सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow