निपुण विद्यालय गौरा राठौर में अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन।।

Jan 31, 2024 - 20:48
 0  134
निपुण विद्यालय गौरा राठौर में अभिभावक गोष्ठी का हुआ आयोजन।।
नीतेश कुमार, जालौन। अभिभावक बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करें और उन्हें प्रतिदिन विद्यालय भेजें यह बात निपुण विद्यालय गौरा राठौर में अभिभावक गोष्ठी में आरपी अमित मिश्रा ने कहीं । निपुण विद्यालय गौरा राठौर में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया सरस्वती वंदना के बाद गोष्ठी का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत , एकांकी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित एआरपी अमित मिश्रा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बचपन में ही बच्चों को जैसा डाला जाए ,वह जीवन भर उसी में ढले नजर आते हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें अच्छे संस्कार दिए जाएं। बच्चों को नियमित विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजें ,ताकि विद्यालय में वह सीख सके। प्रधानाध्यापक डॉक्टर प्रिशु सिंह ने कहा कि आज के समय में शिक्षा बहुत ही आवश्यक है। चाहे लड़की हो या लड़का दोनों को ही समान रूप से शिक्षित करें। यदि बच्चा नियमित विद्यालय नहीं जाता है तो पढ़ाई में बाधा आती है ।जिन चीजों को वह सीखना है बाल मन‌ के चलते रुकावट आने पर उन्हें भूलने भी लगता है इसलिए नियमित विद्यालय भेजने के साथ ही घर पर भी उनकी दिनचर्या निर्धारित करें इस मौके पर दीपक कुमार ,गौतम, राहुल ,अखिलेश ,सावित्री ,रुक्मणी, आरती,आदि मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow