*पुलिस महानिदेशक होमगार्ड द्वारा लोकसभा चुनाव में जनपद जालौन से होमगार्डों जवानों को जनपदीय व अन्तर्जनपदीय निर्वाचन ड्यूटी में परिवहन निगम की बसों से भेजने हेतु संबंधित पुलिस अधीक्षकों को दिये गये निर्देश*

Apr 12, 2024 - 10:03
 0  30
*पुलिस महानिदेशक होमगार्ड द्वारा लोकसभा चुनाव में जनपद जालौन से होमगार्डों जवानों को जनपदीय व अन्तर्जनपदीय निर्वाचन ड्यूटी में परिवहन निगम की बसों से भेजने हेतु संबंधित पुलिस अधीक्षकों को दिये गये निर्देश*
'राकेश कुमार', उरई (जालौन)। पुलिस महानिदेशक होमगार्ड्स द्वारा यू०पी०-112 के वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लोक सभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा की गई। लोक सभा निर्वाचन-2024 के अवसर पर निम्नानुसार होमगार्ड्स जबानों का जनपदीय/अर्न्तजनपदीय निर्वाचन ड्यूटी में प्रतिस्थापन किया जाना है। मध्य प्रदेश राज्य में द्वितीय चरण के मतदान दिनांक 26 अप्रैल 2024 हेतु 280 होमगार्ड्स जनपद जालौन से मध्य प्रदेश भेजे जायेगें। तृतीय चरण के मतदान दिनांक 7 मई 2024 हेतु 615 होमगार्ड्स जनपद जालौन से बदायूँ भेजे जायेगे। चतुर्थ चरण के मतदान दिनांक 13 मई 2024 हेतु 615 होमगार्ड्स जनपद जालौन से शाहजहाँपुर भेजे जायेगे। पंचम चरण के मतदान दिनांक 20 मई 2024 हेतु जनपद जालौन में कुल 2706 होमगार्ड्स चुनाव ड्यूटी पर लगेगे जिसमें जनपद जालौन से 671 होमगार्ड्स एवं वाह्य जनपद से 2035 होमगार्डस (क्रमश इटावा-450, बदायूँ- 985, पीलीभीत- 300, फिरोजाबाद-100, मेरठ-100 एवं कानपुर नगर से 100 होमगार्ड्स) चुानाव ड्यूटी पर लगेगें। षष्टम चरण के मतदान दिनांक 25 मई 2024 को 615 होमगार्ड्स जनपद जालौन से प्रयागराज भेजे जायेगे। सप्तम चरण के मतदान दिनांक 2 जून 2024 को 615 होमगार्ड्स जनपद जालौन से गोरखपुर भेजे जायेगे। उपरोक्त निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक होमगाड्स द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए होमगार्ड्स की बिजली, पानी, शौचालय आदि से युक्त उच्च कोटि की आवासीय व्यवस्था हेतु सम्बन्धित जनपद के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये गये है साथ ही निर्वाचन के दौरान किसी भी होमगार्ड्स के बीमार पडने की दशा में उसे त्वरित उपचार के निर्देश भी दिये गये। मध्य प्रदेश राज्य जाने वाले होमगार्ड्स वहां से प्राप्त बसों के माध्यम से भेजे जायेगे तथा उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले होमगार्डस पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई परिवहन निगम की बसों द्वारा भेजे जायेगे। बैठक के अन्त में पुलिस महानिदेशक द्वारा पूर्णमनोयोग एवं उच्चमनोबल के साथ निर्वाचन ड्यूटी को सम्पन्न कराने हेतु वीडियों कान्फ्रेसिंग में प्रतिभाग कर रहे समस्त अधिकारियों को प्रेरित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow