*खाद्य आयुक्त एवं डीएम के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने हेतु की गई छापामार कर भरे गए सैम्फिल

Jul 31, 2024 - 09:49
 0  4
*खाद्य आयुक्त एवं डीएम के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने हेतु की गई छापामार कर भरे गए सैम्फिल
* उरई(जालौन)।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के सहायक आयुक्त (खाद्य)-II डॉ० जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता हेतु दिनांक 30 जुलाई 2024 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिकी पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानो पर छापामार कर निम्नलिखित कार्यवाही करते हुये खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहीत किये गये जिसमे चुर्खी रोड उरई से दूध विक्रेता सूरज पाल से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, चुर्खी रोड उरई से दूध विक्रेता देवेन्द्र सिह पुत्र श्री प्रताप सिंह निवासी ककहरा से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, कालपी रोड़ उरई से दूध विक्रेता सुनील कुमार से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, कालपी रोड़ उरई से दूध विकेता शालिग्राम पुत्र श्री स्वामीदीन निवासी पाण्डेयपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, कुईया रोड़ उरई से दुध विक्रेता पंकज यादव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, कुईया रोड उरई स्थित दिनेश तिवारी के परिसर से खाद्य पदार्थ दही का नमूना, कोंच बस स्टैण्ड उरई से उपेन्द्र गुप्ता के परिसर से पेय पदार्थ सिटिंग का नमूना, अजनारी रोड़ उरई से दूध विक्रेता निर्देश कुमार पुत्र श्री शिवसिंह नि० जैसारी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, राठ रोड उरई से दूध विक्रेता देशराज नि० कुसमिलिया से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना, आज कुल 09 नमूनें संग्रहित किये गये। उक्त नमूनों को जॉच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जॉच परिणाम प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अर्न्तगत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार शंखवार, श्री कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार, श्री महेश प्रसाद मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar