*जिला जज द्वारा जिला कारागार उरई का मासिक निरीक्षण कर बंदियों से बैरकों का भ्रयण कर पूंछतांछ कर समस्याओं की जानकारी जेल प्रशासन को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

Jul 30, 2024 - 21:34
 0  4
*जिला जज द्वारा जिला कारागार उरई का मासिक निरीक्षण कर बंदियों से बैरकों का भ्रयण कर पूंछतांछ कर समस्याओं की जानकारी जेल प्रशासन को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
उरई(जालौन)।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव ने आज जिला कारागार उरई का मासिक भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न बैरकों का भ्रमण किया और वहां निरूद्ध बन्दियों से पूंछ-तांछ करते हुये उनकी समस्याओं को जाना समझा तथा जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन एवं जेल प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे। निरीक्षण में जिला जज ने बन्दियों के मुकदमों की पैरवी, उनको दी जाने वाली विधिक सहायता/सलाह और महिला बन्दी व उनके साथ रह रहे बच्चों की चिकित्सा व खान-पान इत्यादि के बारे में जाना-परखा। उन्होंने कई बन्दियों से अलग-अलग जानकारी ली एवं जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि कोई भी ऐसा बन्दी जिसका निजी अधिवक्ता न हो अथवा विधिवत् ढंग से न्यायालयों में पैरवी न हो पा रही हो, को विधिक सहायता दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। यदि किसी विचाराधीन बन्दी को पैरवी हेतु सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो सम्बन्धित न्यायालय में बन्दी की ओर से प्रार्थनापत्र दिलवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसीप्रकार जो बन्दी दोषसिद्ध हो चुकेे हैं, की अपील न हो पाने की स्थिति में नियमानुसार जेल अपील करायी जाये। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आवश्यक समन्वय बनाकर ऐसे प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जाये ताकि अपील की मियाद समाप्त न होने पाये। जेल अपील कराये जाने में यदि कोई विधिक समस्या आ रही है तो उसको सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संज्ञान में लाते हुये द्वारा उचित माध्यम उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से यथा आवश्यक पत्राचार किया जाये। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री नीरज देव, कारागार चिकित्साधिकारी डॉ0 राहुल बर्मन, उपकारापाल श्री अमर सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन कनिष्ठ लिपिक श्री शुभम् शुक्ला उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar