जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से 1 जुलाई से 31अगस्त तक चलेगा दस्त रोको अभियान : सीएमओ*

Jul 23, 2024 - 20:07
 0  13
जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से 1 जुलाई से 31अगस्त तक चलेगा दस्त रोको अभियान : सीएमओ*
राकेश कुमार उरई(जालौन)।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन. डी. शर्मा ने बताया कि 01जुलाई से 15 अगस्त तक दस्त रोको अभियान चलाया जा रहा है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पीआरआई सदस्य, एएनएम एवं अध्यापक बच्चे के देखभाल कर्ता को परामर्श देगे।उन्होंने बताया कि 6 माह तक के शिशु को केवल स्तनपान कराये तथा 6 माह से बड़े बच्चों को स्तनपान के साथ पर्याप्त में पूरक आहार दे।उन्होंने बताया कि दस्त होने पर ओआरएस का घोल, छाछ, मटठा, ताजे फल का ताजा जूस बिना चीनी के चावल का माड़ का पानी, दाल का जूस, सादा स्वच्छ जल बार-बार दें।उन्होंने बताया कि अगर ओआरएस उपलब्ध न हो तो गांव में आशा या आंगनबाड़ी बहन से सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि डायरिया देश में विशेष रूप से कमजोरी आबादी और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बनी हुई है।भारत में रजिस्ट्रार जनरल के सैम्पल रजिस्ट्रेशन (स्टिम) (2017-19) के अनुसार डायरिया रोग भारत में बीमारी और मृत्यु दर के कारण होती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar