एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन ll

Aug 11, 2024 - 09:46
 0  32
एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन ll
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,, उरई/जालौन। जनपद जालौन में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सुशील चौधरी के नेतृत्व में डीएम कार्यालय के परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने का उद्देश्य इन समुदायों के खिलाफ हो रही नफरत और भेदभाव के खिलाफ विरोध जताना और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग करना था। धरने में शामिल हुए प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न नारे लगाए और प्लेकार्ड हाथ में लिए, जिन पर इन समुदायों के अधिकारों की रक्षा की मांग की गई थी। सुशील चौधरी ने धरने के दौरान मीडिया को बताया कि "हमारे समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएँ बढ़ रही हैं, और प्रशासन इस पर ठोस कदम उठाने में नाकाम रहा है। यह धरना प्रशासन को यह बताने के लिए है कि हम इस अत्याचार के खिलाफ खड़े हैं और न्याय की मांग करते हैं।" प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हाल ही में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ कई अपमानजनक और भेदभावपूर्ण घटनाएं हुई हैं, जिनमें पुलिस और स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की, ताकि इन समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें न्याय मिल सके। धरना प्रदर्शन के दौरान डीएम कार्यालय के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द ही इस पर उचित कदम उठाए जाएंगे। इस धरने से यह स्पष्ट हो गया कि जालौन में इन समुदायों के अधिकारों की रक्षा और उनके खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ समाज के विभिन्न वर्गों में गहरी चिंता और आक्रोश है। इस मौके पर कुलदीप कुलकर्णी, कमल दोहरे, मनोज अहिरवार, अजय गौतम, राम अवतार बीजापुर, प्रवेश भारती,राघवेंद्र सिंह, विपिन कुमार,रविंद्र कुशवाहा,आत्माराम, आकाश, विपेंद्र जाटव,राजा,रंजीत सिंह,चंद्रभान सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow