नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,
डकोर,जालौन। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक का पत्नी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि इससे क्षुब्ध होकर पति ने घर के भीतर बने एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुहम्मदाबाद की है। मुहम्मदाबाद गांव के रहने वाले शहीद खान (45) मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
उसके तीन पुत्र व एक पुत्री का गुजारा उसकी कमाई से बड़ी मुश्किल से हो पा रहा था। इसी कारण आए दिन उसका अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा होता रहता था। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह दंपति के बीच किसी बात को लेकर जमकर कहासुनी हो गई।
आपसी बहस के बाद गुस्से में आकर पत्नी घर से कहीं बाहर चली गई। पत्नी के इस कदम से आहत होकर पति शहीद ने दोपहर करीब ढाई बजे घर में बने एक कमरे की छत के कुंडे से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पत्नी कुछ देर बाद घर लौटी तो अपने पति को फंदे पर लटका देखा तो उसके होश उड़ गए। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ले वालों ने बताया कि शहीद मजदूरी के अलावा कार भी चलाता था। इधर काफी दिनों से काम धंधा न मिलने के कारण घर पर ही रह रहा था। आए दिन पत्नी से उसका विवाद हो जाता था। डकोर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची थी। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।