डीएम द्वारा रामपुरा गौशाला का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

Jun 26, 2024 - 20:19
 0  7
डीएम द्वारा रामपुरा गौशाला का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*
राकेश कुमार उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेश सरकार गौवंश संरक्षण को लेकर काफी गंभीर है, इसलिए सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में गौ आश्रय स्थलों का निर्माण कराया गया ताकि बेसहारा गोवंशों को सहारा दिया जा सके, आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ऐरी रामपुरा गौशाला का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। गौशाला में संरक्षित गोवंशों को गुड़ खिलाकर गौ-सेवा की साथ ही गौवंशों व छोटे-छोटे गौवंश के बछिया, बछड़ों पर के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देश दिये गये ।गौशाला में साफ सफाई, छाया एवं पानी की उपलब्धता, नेपियर घास, भूसा का भंडारण आदि व्यवस्थाएं संतोष जनक मिली। उन्होंने कहा कि गोवंशों को हरे चारे की कमी ना हो इसके लिए नेपियर घास का उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए, जनपद की समस्त गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों को हरा चारा, पानी, भूसा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, इसके लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं, जो निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाएं चुस्त कर रहे हैं। गो आश्रय स्थल पर बृहद रूप से वृक्षारोपण हेतु संबंधित डीएफ़ओ आदि अधिकारियों को निर्देश दिये । पूरे जनपद में सभी गो आश्रय स्थल पर एक साथ पेड़ लगाये जाने का कार्यक्रम है । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ निर्मल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, आदि शहद संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar