आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ, फल व सब्जी की उपलब्धता हेतु नवीन मण्डी कालपी रोड़ उरई मे अभियान चलाकर किया जागरुक ; डॉ० जतिन कुमार सिंह

Jun 13, 2024 - 18:07
 0  8
आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ, फल व सब्जी की उपलब्धता हेतु नवीन मण्डी कालपी रोड़ उरई मे अभियान चलाकर किया जागरुक ; डॉ० जतिन कुमार सिंह
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई, जालौन l आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० व जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डॉ० जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ फल व सब्जी की उपलब्धता हेतु नवीन मण्डी कालपी रोड़ उरई मे अभियान चलाकर खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं आढतियों के प्रतिष्ठानों से फल आम, केला, सेव, अंगूर, खरबूज, तरबूज, अनार व सब्जियों- तुरई, लौकी, खीरा, हरी मिर्च, कदू, परवल, करेला, टमाटर, बैंगन, हरीधनिया, फूलगोभी, पत्तागोभी, गाजर, पालक, शिमला मिर्च आदि के कुल 22 नमूनें संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। जांच परिणाम प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, अनिल कुमार शंखवार, कन्हैया लाल यादव मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow