*टीम बदलाव के तत्वावधान में त्रिविधि, त्रिपावनी, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर शरबत वितरण के कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी ने भी पहुंच कर गौतमबुद्ध को किया नमन*

May 23, 2024 - 18:51
 0  15
*टीम बदलाव के तत्वावधान में त्रिविधि, त्रिपावनी, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर शरबत वितरण के कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी ने भी पहुंच कर गौतमबुद्ध को किया नमन*
राकेश कुमार, संपादक-सतेंद्र सिंह राजावत, उरई (जालौन)। आज गुरुवार को गौतमबुद्ध की जयंती दलित समाज के लोगों द्वारा धूमधाम के साथ मनाई गयी। इस मौके पर समाज के लोगों ने शहर के शहीद भगत सिंह चौराहा पर स्टाल लगाकर राहगीरों को शरबत का वितरण किया गया। इस मौके पर इंडिया गठबंधन सपा प्रत्याशी नारायणदास अहिरवार ने कार्यक्रम में पहुंच कर गौतमबुद्ध के चित्र कर पुष्प अर्पित किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलेंद्र शिरोमणि, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी, मनोज अहिरवार, राजकुमार दोहरे, रंजीत चौधरी, मुन्नेश दोहरे, महेंद्र कठेरिया, रणजीत सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह याज्ञिक, रविन्द्र चौधरी, सौरभ त्यागी, प्रदीप महातवानी, रविन्द्र गौतम, राहुल गौतम, सुधीर राणा सहित आदि गौतमबुद्ध के अनुयायी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow