सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर उरई में मुस्लिम समुदाय का हंगामा, कार्रवाई की मांग

Sep 20, 2024 - 22:46
 0  40
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर उरई में मुस्लिम समुदाय का हंगामा, कार्रवाई की मांग
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,,,,,, उरई, जालौन। सोशल मीडिया पर हिंदुओं द्वारा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों और गालियों को लेकर उरई में माहौल गरमा गया। इस मुद्दे को लेकर मुस्लिम समुदाय ने कोतवाली उरई का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, कुछ हिंदू व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर मुसलमानों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, जिससे मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया। इसी के चलते बड़ी संख्या में मुसलमान कोतवाली उरई पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने प्रशासन से तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उरई कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक जालौन, सीओ सिटी उरई, सीओ माधौगढ़, एसओ डकोर और उरई कोतवाल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इलाके में शांति बनाए रखने

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow