*खादी एवं ग्रामोद्योग इकाईयों हेतु पुरस्कार योजना*डी आर प्रेमी

Sep 20, 2024 - 22:44
 0  33
*खादी एवं ग्रामोद्योग इकाईयों हेतु पुरस्कार योजना*डी आर प्रेमी
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,,, उरई जालौन। प्रबन्धक ग्रामोद्योग/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डी०आर०प्रेमी ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड / जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जालौन स्थान उरई के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मे विगत तीन वर्षों में वित्तपोषित इकाईयों एवं खादी ग्रामाद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त जो उद्यमी / इकाई स्वयं के स्रोतों से इकाई की स्थापना कर उत्कृष्ट कार्य कर रहा हो, को कम पूंजी में अधिक रोजगार के मानक के आधार पर इकाईयों को राज्य स्तर, मण्डल स्तर एवं जनपद स्तर पर कमेटी द्वारा चयनित करके पुरस्कृत किया जाता है। उक्त योजना में जनपद स्तर पर न्यूनतम 03 वर्ष पुरानी स्थापित खादी ग्रामोद्योग इकाईयों के उत्साहवर्धन हेतु वित्तीय वर्ष 2024-2025 में पुरस्कार वितरण हेतु चयन किया जाना है। पुरस्कार योजना में आवेदन करने के लिये इक्छुक उद्यमी / ईकाइयों के लाभार्थी किसी भी कार्य-दिवस में कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त करके दिनांक 26.09.2024 तक जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला ग्रामोद्याग अधिकारी नया पटेल नगर चुर्खी रोड, कलैक्ट्रेट गेट नं0 02 के सामने उरई जिला जालौन में सम्पर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow