!!*.होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में नर्मदा से तय होती हार जीत: दो पूर्व मुख्यमंत्री भी लड़ चुके यहां से चुनाव, कांग्रेस से संजय शर्मा और बीजेपी से दर्शन सिंह चौधरी में होगा चुनावी मुकाबला....!!*

Apr 8, 2024 - 17:53
Apr 9, 2024 - 00:22
 0  16
!!*.होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में नर्मदा से तय होती हार जीत: दो पूर्व मुख्यमंत्री भी लड़ चुके यहां से चुनाव, कांग्रेस से संजय शर्मा और बीजेपी से दर्शन सिंह चौधरी में होगा चुनावी मुकाबला....!!*

राजनीति - भोपाल ! मध्य प्रदेश की होशंगाबाद लोकसभा सीट बीजेपी के दबदबे वाली सीट मानी जाती है, 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी। मां नर्मदा के किनारे आने वाली होशंगाबाद संसदीय सीट पर हार-जीत नर्मदा से ही तय होती है। 2019 में बीजेपी ने 68 साल के सियासी इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल की थी। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही सीधा मुकाबला होता है, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और रायसेन जिले की विधानसभा सीटों को कवर करने वाली होशंगाबाद लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रावउदय प्रताप सिंह विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक और फिर राज्य सरकार में मंत्री बन चुके हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने संजय शर्मा तो बीजेपी ने दर्शन सिंह चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। *बीजेपी का मजबूत गढ़ हैं होशंगाबाद* होशंगाबाद लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है, मध्य भारत अंचल में आने वाली इस लोकसभा सीट पर 1989 से 2004 तक बीजेपी ने लगातार चुनाव जीता था, हालांकि 2009 में इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली, लेकिन 2009 के चुनाव में कांग्रेस ने लंबे समय बात यहां वापसी की थी लेकिन 2014 में कांग्रेस सांसद बीजेपी में चले गए और बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़कर फिर सांसद बन गए। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां कांग्रेस को बुरी तरह से हराया था। *पूर्व सीएम भी लड़ चुके हैं यहां से चुनाव* होशंगाबाद लोकसभा सीट पर दिग्गज नेताओं की वजह से चुनाव लड़ने के लिए भी अपनी पहचान रखती है। कांग्रेस के सैयद अहमद यहां के पहले सांसद थे, जबकि दिग्गज समाजवादी नेता हरि विष्णु कामथ भी यहां से सांसद चुने गए थे, जो होशंगाबाद के पहले सांसद भी थे। इसके अलावा मध्य प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री भी यहां से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अर्जुन सिंह यहां से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जबकि बीजेपी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने 1999 के में यहां से जीत हासिल की थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह भी इस सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचते रहे हैं। *होशंगाबाद लोकसभा सीट का इतिहास* होशंगबाद लोकसभा सीट देश के पहले आम चुनावों से ही अस्तित्व में है। 1951 के पहले चुनाव में कांग्रेस के सैयद अहमद ने जीत हासिल की थी, जबकि 1952 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें एचवी कामथ चुनाव जीते थे। 1957 में कांग्रेस ने यहां जोरदार वापसी की थी. लेकिन 1962 में कांग्रेस को हार मिली थी, 1967 और 1971 में कांग्रेस ने फिर यहां जीत हासिल की थी। 1977 में जनता पार्टी ने चुनाव जीता, तो 1980 और 1984 में कांग्रेस के रामेश्वर नीखरा लगातार दो बार सांसद चुने गए लेकिन 1989 में बीजेपी के सरताज सिंह ने पहली बार जीत हासिल की और 1999 तक लगातार यहां से चुनाव जीतते रहे. 2009 में लंबे समय बाद कांग्रेस की वापसी हुई, लेकिन 2014 और 2019 में बीजेपी ने यहां से फिर जीत हासिल की थी। *होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद* 1951 सैयद अहमद कांग्रेस, 1952 (उपचुनाव) हरिविष्णु कामथ प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, 1957 रघुनाथ सिंह किलेदार कांग्रेस, 1962 हरिविष्णु कामथ प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, 1967 नीतिराज सिंह कांग्रेस, 1971 नीतिराज सिंह कांग्रेस,1977 हरिविष्णु कामथ जनता पार्टी, 1980 रामेश्वर नीखरा कांग्रेस, 1984 रामेश्वर नीखरा कांग्रेस, 1989 सरताज सिंह बीजेपी, 1991 सरताज सिंह बीजेपी, 1996 सरताज सिंह बीजेपी, 1998 सरताज सिंह बीजेपी, 1999 सुंदरलाल पटवा बीजेपी, 2004 सरताज सिंह बीजेपी, 2009 रावउदय प्रताप सिंह कांग्रेस, 2014 रावउदय प्रताप सिंह बीजेपी, 2019 रावउदय प्रताप सिंह बीजेपी, होशंगाबाद लोकसभा सीट पर 1951 से लेकर 2019 तक 16 आम चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से 6 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि 8 चुनावों में बीजेपी ने जीत हासिल की है। इसके अलावा 2 बार दूसरे दलों को जीत मिली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow