लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर छात्राओं ने हथेली पर मेहंदी के जरिए किया मतदान के प्रति जागरूक ।।
नीतेश कुमार उरई, जालौन। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत शनिवार को विकासखंड रामपुरा के पू मा विद्यालय नावर में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं ग्रामवासियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई, छात्र छात्रों ने मतदाता जागरूकता सम्बंधित स्लोगन लेखन भी किया एवं अपनी हथेलियों पर मेहंदी भी लगाई। जिसमें लिखा है "20 मई को मतदान करो" प्रधानाध्यापक अनिल गुप्ता ने कहा कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर ऐसी सरकार का बनाए जो देश का विकास करे। इस मौके पर अमित श्रीवास्तव, अनुराधा बुंदेला, अभिनेंद्र सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?