सड़क निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग,ग्रामीण ने कार्य रुकवाया

Dec 24, 2023 - 21:33
 0  16
सड़क निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग,ग्रामीण ने कार्य रुकवाया
जालौन/माधौगढ़:– तहसील क्षेत्र के खितौली गांव के लिए बन रहा संपर्ग मार्ग जिसमे ठेकेदारों के द्वारा मन मर्जी से डाली जा रही सामग्री जो सड़क के लिए सही नही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया की सड़क में जो सामग्री का उपयोग हो रहा है । वह मानक विहीन है जिस पर ठेकेदार से बात की तो संतोष जनक जवाब नही दिया एक तरफ योगी सरकार गठ्ठा मुक्त सड़क बनाने में लगी है तो वही ठेकेदारों के द्वारा मनमर्जी का काम किया जा रहा है। जबकि लाखो के कीमत से बनाई जा रही सड़क नही चलेगी एक भी महीने ऐसे आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का कार्य रुकवा दिया और कहा की सड़क निर्माण में सड़क के हिसाब से सामग्री का हो उपयोग तभी बनाई जाएगी सड़क मामला माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के खितौली गांव का है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

दविंदर सिंह जिला जालौन माधौगढ़ तहसील से दविंदर सिंह 9988226530