उत्तीर्ण हुए छात्रों को पुरस्कार वितरित करते ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव

Apr 1, 2024 - 19:22
 0  80
उत्तीर्ण हुए छात्रों को पुरस्कार वितरित करते ग्राम प्रधान  प्रदीप कुमार गौरव
उत्तीर्ण हुए छात्रों को पुरस्कार वितरित करते ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव अभिभावक से की अपील बच्चे कल का भविष्य है इनको शिक्षा देने व दिलाने में कोई कंजूसी ना हो प्रदीप कुमार गौरव राकेश कुमार रामपुरा जालौन टीहर आज उत्तीर्ण हुए छात्रों को पुरस्कार वितरण कर उक्त बात सोमवार को प्राथमिक विद्यालय टीहर में आयोजित उत्तीर्ण हुए छात्रों को परीक्षाफल एवं पुरुष्कार वितरण करते हुए प्रधान प्रदीप कुमार गौरव ने कही। स्कूल से जो छात्र उत्तीर्ण हुए है उनको रिजल्ट कार्ड के साथ साथ पुरुस्कार मिलने से उनके चेहरे चिहुंक उठे।बड़े प्रसन्न मुद्रा में छात्रों द्वारा रिजल्ट कार्ड व पुरुष्कार लेकर एक दूसरे बच्चों को प्रसन्नता जाहिर की। हेडमास्टर दीपक चौहान व सहायक अध्यापक सोनवीर सिंह जी द्वारा ये कार्यक्रम किया गया।जिसकी बच्चों के अलावा उनके अभिवावकों द्वारा प्रसंशा की गई। बताया कि इस वर्ष क्लास 5 में 24 छात्र थे जो सभी उत्तीर्ण हो गए जिनको रिजल्ट कार्ड,पुरुष्कार के अलावा टी सी भी प्रदान की गई ताकि वो अगली क्लास में समय से एडमिशन ले सकें। वही क्लास 1,2,3,व 4 के बच्चों को उनकी अगली क्लास में प्रमोट कर दिया गया है।आज पहले दिन ही क्लास 1 में एक नया दाखिला भी किया गया।इस मौके पर उक्त अध्यापकों के अलावा आगनवाड़ी मीरा देवी,अभिवावक कुंवर सिंह, रतन राठौर के साथ ही छात्र गुलशन,धर्मेंद्र, प्रशांत,आर्यन,अरुण व दिलीप सहित काफी छात्र मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar