राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत
उरई जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने दिनांक 09.03.2024 से 23.03.2024 तक "पोषण पखवाड़ा" मनाये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को बताया कि निदेशक महोदया, बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार, उ० प्र० लखनऊ के पत्र दिनांक 05.03.2024 के द्वारा उल्लेखित किया गया है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पोषण अभियान का शुभारम्भ बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार हेतु किया गया है। पोषण स्तर में सुधार हेतु सही पोषण सम्बन्धी व्यवहार के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन आन्दोलन और सामुदायिक गतिविधयों का आयोजन आवश्यक है। इस हेतु 'पोषण पखवाड़ा" प्रत्येक वर्ष माह मार्च में आयोजित किया जाता है। पोषण पखवाड़ा का आयोजन सम्बन्धित विभागों के कन्वर्जेन्स से मनाया जाता है। पोषण जागरूकता हेतु जन-आन्दोलन की गति को बनाये रखने हेतु भारत सरकार के निर्देश के कम में इस वर्ष भी "दिनांक 09-23 मार्च, 2024 तक पोषण पखवाड़ा" आयोजित किया जाना है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वर्ष "पोषण पखवाड़ा' हेतु निम्न तीन मुख्य थीम निर्धारित की गयी है- पोषण भी पढ़ाई भी (PBPB)-a pathbreaking ECCE program to ensure that India has the world's
largest, universal, high-quality pre-school network, पारम्परिक व स्थानीय आहार प्रथाओं पर केन्द्रित पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान केन्द्रित किया जाना, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य व आई०वाई०सी०एफ० (infant and Young Child feeding Practices)। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पोषण पखवाड़ा, 2024 द्वारा निर्धारित उपरोक्तानुसार मुख्य 03 थीम के अतिरिक्त पोषण सुधार हेतु अन्य थीम को भी कार्यक्रम के अर्न्तगत सम्मिलित किया जा सकता है। पोषण सुधार हेतु भारत सरकार द्वारा मिशन लाईफ (Mission Life) कार्यकम संचालित है, जहाँ जनसमुदाय को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वर्षा जल संचयन, स्थानीय खाद्य प्रथाओं तथा आयुष के माध्यम से स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के साथ ही जल संरक्षण हेतु संवेदीकृत करने सम्बन्धी गतिविधियों हेतु प्रोत्साहित किा जा सकता है। पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत एनीमिया, वॉश (Wash) तथा डायरिया प्रबंधन सम्बन्धी गतिविधियों का भी आयोजन किया जायेगा। पोषण पखवाडा के अन्तर्गत ग्राम, विकास खण्ड व जनपद स्तर पर कन्वर्जेन्स विभागों के समेकित प्रयास से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन ग्राम, विकास खण्ड व जनपद स्तर व कन्वर्जेन्स विभागों के समेकित प्रयास से विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किया जायेगा। दिवसवार आयोजित गतिविधियों की सूचना भारत सरकार द्वारा विकसित जन आन्दोलन पोर्टल-poshanabhiyaan.gov.in पर फीड की जायेंगी, जिस हेतु विभागवार, विकास खण्डवार व जनपद की यूजर एव पासवर्ड संलग्न है। पोषण पखवाड़ा, मार्च 2024 की सफलता हेतु जनपद में मास मीडिया, आउटडोर मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया का व्यापक स्तर पर प्रयोग किया जाये। पोषण पखवाड़ा आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के लिये सुझावात्मक Concept Note एंव गतिविधि कैलेण्डर संलग्न है। पोषण पखवाड़ा के आयोजन हेतु जिला कार्यकम अधिकारी, जालौन नोडल अधिकारी होंगे। अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि पोषण पखवाड़े के आयोजन में उपरोक्तानुसार थीम के अनुसार गतिविधियों का आयोजन करने के साथ ही पोषण पखवाड़े के दौरान किए जा रहे कार्यक्रमों गतिविधियों के फोटोग्राफ्स तथा वीडियो एंव अन्य गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण सहित नियमित रूप से जन आन्दोलन डैशबोर्ड http://poshanabhiyaan.gov.in पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।