बे मौसम तेज हवा के साथ पानी बना किसानों का चिंता का विषय किसान के हुए मायूस चेहरे।।

Mar 2, 2024 - 08:43
 0  68
बे मौसम तेज हवा के साथ पानी बना किसानों का चिंता का विषय किसान के हुए मायूस चेहरे।।
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, उरई, जालौन। मार्च के शुरुआती दिनों में ही मौसम विभाग ने जताया था चिंता का विषय और बर्षा , ओलों की संभावना ‌। लंबे समय से कड़ाके की ठंड पढ़ने के बाद एक बार फिर गर्मी की शुरुआत हुई थी , और धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, इसी बीच उत्तर प्रदेश में मौसम गिरगिट की तरह रंग बदलता दिखाई दे रहा है । हर दिन मौसम के बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने जालौन समेत कई इलाकों में इस महीने मार्च की शुरुआत ही दिनों में 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक बारिश , आंधी और ओले गिरने की संभावना जताई थी। और कल 1 मार्च से यूपी में कुछ इलाकों में वर्षा समेत ओले, बिजली तथा तेज हवाओं का कहर देखने को मिला है । वर्षा और तेज हवाओं से फसलों का नुकसान और लोगों की छतों से समान उड़ता दिखाई दिखाई दिया । वर्षा वाले तेज हवाओं से मौसम में फिर से देखने को मिल रहा बदलाव।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow