तहसील परिसर में मोटरसाइकिलों मैं लाक ना लगा होने पर हुआ चालान , पुलिस की इस कार्यवाही से बाइक चालकों के बीच मचा हड़कंप ।।

Feb 29, 2024 - 13:51
 0  69
तहसील परिसर में मोटरसाइकिलों मैं लाक ना लगा होने पर  हुआ चालान , पुलिस की इस कार्यवाही से बाइक चालकों के बीच मचा हड़कंप ।।
नीतेश कुमार संवाददाता , कालपी (जालौन ) कोतवाली कालपी के वरिष्ठ उप निरीक्षक ने चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ तहसील प्रांगण में भ्रमण कर खड़ी हुई बाइकों के लाक का निरीक्षण कर ताला लॉक न पाए जाने पर दो मोटरसाइकिलों का चालान किया पुलिस की इस कार्यवाही से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मच गया। बुधवार के दिन कोतवाली कालपी के एसएसआई राजेश सिंह रामगंज चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ तहसील कालपी के प्रांगण में पहुंचकर ग्रामीण अंचलों से बाइक के द्वारा आने वाले फरियादिओ की खड़ी प्रत्येक मोटरसाइकिल का निरीक्षण करते हुए बाइक में बंद ताले की हकीकत को समझा वहीं पर दो बाईकों के ताला बंद न पाए जाने पर उनका पारा आसमान में चढ़ गया तथा नाराज होकर चालान करते हुए मौजूद चालकों को शक्त हिदायत देते हुए कहा कि तहसील में किसी कार्य से यदि आप लोग आए तो सुरक्षित स्थान पर बाइक को खड़ी करके लाक अवश्य लगाये बाइकों के लॉक लगाने में किसी भी चालक ने लापरवाही की तो ऐसे चालक की बाइक कोई न कोई ले जाने में सफल होगे उसका परिणाम आपको भुगतना पड़ेगा वह आपके हाथों से बाइक चली जाएगी फिर आप मुकदमा दर्ज कराएंगे फिर भी बाइक नहीं मिल पाती है इसलिए सभी चालक अपने को सुरक्षित के समान बाइक की सुरक्षा अवश्य करें इतना भी नहीं जहां पर भी बाइक खड़ी करें तो अपनी निगाहें बाइक में डालकर अपनी खड़ी बाइक की पल-पल की जानकारी अवश्य करें आप लापरवाह हुए तो आपकी बाइक को ले जाने से कोई नहीं रोक सकता है इसीलिए बाइक चालक स्वयं में सदैव सतर्क रहें साथ में सुरक्षित होकर बाइक का संचालन करें उसी के तहत अपनी बाइक के प्रति सदैव जागरूक रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow