ओला वृष्टि व वारिस होने के बाद फ़सल खराब देख खेत से लौट रहे किसान की अटैक पड़ने से मौत हो गई।।

Feb 28, 2024 - 06:13
 0  71
ओला वृष्टि व वारिस होने के बाद फ़सल खराब देख  खेत से लौट रहे  किसान की अटैक पड़ने से मौत हो गई।।
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, उरई जालौन - रेंडर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इंगुई निवासी महावीर शरण सिंह उर्फ कुलदीप सिंह पुत्र ब्रजेन्द सिंह उम्र 49 वर्षीय किसान की फसल देख कर घर वापिसी मे अचानक अटैक पड़ने से मौत हो गई थे जिनके पास 20 बीघा जमीन थी जिसमे मटर, सरसो , गेंहू की फसल बोई हुई थी जिसमे अचानक वे मौसम वारिश व ओले पड़ने से मटर, व सरसो की फसल खराब हो जाने से किसान की अटैक आने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर शरण सिंह उर्फ कुलदीप सिंह पुत्र ब्रजेंद्र सिंह निवासी इंगुई माधौगढ़ एक मीडियम किसान थे जो अपने घर पर रहकर खेती करते थे जिसने उन्होने मटर, गेहूं और सरसों की फसल बोई हुई थी जिसमे सरसों व मटर की फसल खराब देख कर अपने घर वापिस आ गए तभी अचानक सीने मे दर्द होने से मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही गांव मे सन्नाटा छा गया और रोता विलखता परिवार छोड़ गए जो अपनी खेती करके परिवार का भरण पोषण करते थे इनके एक लड़का है जिसका रो रो कर बुरा हाल हो गया और इनके ऊपर बैंक का कर्ज़ था किसान जो समय से जमा नहीं कर पा रहें थे जिसका बैक द्वारा आए दिन सूचना आ रही थी रूपये जमा करने के लिए बैंक से कई बार नोटिस आ रहें थे जिसकी चिंता सता रही थी इधर दो साल से फसल में भी पैदावार कम हो रही थी पत्नी का इलाज की चिंता सता रही थी दो साल से पत्नी का इलाज चल रहा था घर मे भारी परेशान व चिंतित रहते थे और इधर वारिस के बाद तीन चार दिन से बेचैन थे जब खेत देख कर वापिस आए तो अचानक सीने में दर्द होने से मौत हो गई ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow