राकेश कुमार
उरई जालौन एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक बेसिक टीचर्स एवं शिष्ट कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन जनपद इकाई जालौन उत्तर प्रदेश के पदाधिकरियो ने सिध्दी विनायक नर्सिंग कॉलेज जालौन रोड उरई में संत शिरोमणि रविदास व स्वच्छता नायक संत गाडगे महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई, जयंती के उपलक्ष्य कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीता जाटव ने की. कार्यक्रम में सुनील दत्त चौधरी व लल्ला सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी महामना बुद्ध की परम्परा के अनुपायी है और समाज में भाईचारा, एकता, न्याय और खुशहाली के लिए सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया.अमित कुमार प्रजापति व राज कुमार ने कहा कि भारत में संतो गुरुओ, महापुरुषों एवं वीरांगनाओ का बहुत बड़ा योगदान है इनके विचारो का अच्छे से अनुधरण करना चाहिए. कार्य क्रम में हरी शंकर साहू व राजेश कुमार कुशवाह ने कहा संत गाडगे महाराज ने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए गाँव गाँव जाकर गीतोँ के माध्यम से भाईचारा और स्वछता और अच्छे कार्य करने का सन्देश दिया. रवि कुमार व अमर सिंह ने सयुक्त रूप से कहा स्वच्छता के नायक संत गाडगे जी ने शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया और अच्छी शिक्षा का महत्व बताया उन्होंने कहा पैसे की बचत करके, फ़िजूल खर्च न करके, शिक्षा, और स्वास्थ्य के लिए पैसो की बचत करना चाहिए तभी समाज की प्रगति होगी संत गाडगे जी के विचार हम सब के लिए प्रेरणादायी है.इस अवसर पर सुनील दत्त चौधरी प्रदेश अध्यक्ष व रवि कुमार जिला अध्यक्ष ने एसोसिएशन के नये पदाधिकरियो का माल्यार्पण किया . इस प्रकार है संगीता जाटव महिला प्रदेश उपाध्यक्ष, हरी शंकर शाहू, जिला संरक्षक जालौन , राजेश कुमार कुशवाहा को जिला संयोजक जालौन व गनपत सिंह अहिरवार को ब्लॉक अध्यक्ष डकोर पद पर किया. का कार्य क्रम में मुख्य रूप से संगीता जाटव,सुनील दत्त चौधरी,लल्ला सिंह, अमित कुमार प्रजापति,राज कुमार जी,मानसिंह दोहरे , हरी शंकर साहू जी, राजेश कुमार कुशवाहा, महेन्द्र सिंह,अमर सिंह,रिया सिंह आदि उपस्थित थे