दो अंडरपास और एक ओवरब्रिज का 26 फरवरी को लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Feb 24, 2024 - 21:41
 0  20
दो अंडरपास और एक ओवरब्रिज का 26 फरवरी को लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
उत्तर प्रदेश ! इटावा जंक्शन अमृत भारत योजना में शामिल है। ऐसे में रेलवे की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में बनी रेलवे क्राॅसिंगों पर अंदरपास और ओवरब्रिज बनवाए गए हैं। श्री कंस्ट्रक्शन मथुरा के साइड इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि बलरई क्षेत्र में इस अंडरपास का निर्माण कार्य वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। गेट नंबर 38 पर बने अंडरपास की लागत लगभग दो करोड़ है और यह बनकर लगभग तैयार हो गया है। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे नगला तोर, नगला रामसुंदर, नगला सलहदी, नगला लछी, नगला गोकुल, बलरई, नगला ताल, दोदुआ गोपलपुर, धरबार समेत करीब 25 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं, गेट नंबर 40 भी अंडरपास बनकर तैयार हुआ है। इस अंडरपास से तिजोरा, बॉउथ, यादव नगर, तुलसी नगर, बीबामऊ, नगला तिवारी आदि गांव के लोग आ जा सकेंगे। दोनों अंडरपास बनने से हजारों लोगों को लाभ मिल सकेगा। वहीं, साम्हो में भी गेट नंबर 16 पर फ्लाईओवर बनाया गया है। इसका का भी लोकार्पण 26 फरवरी को होगा। इससे करीब 25 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow