राकेश कुमार ,संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत ;
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने नगर पालिका परिषद जालौन व नगर पालिका परिषद कोंच के अधिशाषी अधिकारी कार्यालय, जन्म, मृत्यु, पंजीकरण कक्ष, राजस्व निरीक्षक कक्ष व आदि पटलों का वार्षिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका की किराए की दुकानों के रजिस्टर का अवलोकन किया तथा पालिका के आमदनी के स्रोत की जानकारी ली साथ ही निर्देशित किया कि नए भवनों को भी ऐडऑन करें। उन्होंने जलकर, गृह कर और भवन कर की वसूली पर निर्देशित किया की वसूली में तेजी लाई जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कर्मचारियों की सर्विस बुक सत्यपान न होने पर अधिशासी अधिकारी कौंच को निर्देशित किया के समस्त कर्मचारियों की सर्विस बुक अपडेट रहे साथ ही संबंधित पटल बाबू के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व संपत्ति के नामांकरण लंबित होने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने 15 वें वित्त राज्य वित्त एवं अन्य मध्य से कराए जा रहे कार्यों की पत्रावलियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी कार्यों का भुगतान किया जाए, अनावश्यक भुगतान लंबित न रखा जाए। पटल सहायक को निर्देशित करते हुए कहा कि फाइलों का रखरखाव बेहतर ढंग से किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बेहतर साफ सफाई व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय सीमा में पूर्ण करने, अतिक्रमण रोकने, राजस्व वसूली, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, पेयजल तथा विद्युत व्यवस्था के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया के सत प्रतिशत शहर का डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर समुचित स्थान पर निस्तारण करें साथ ही चौक-चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मौके पर निर्माण कार्य मॉडल शौचालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में आरसीसी सड़क का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छता मिशन के तहत कौंच नगर पालिका परिषद को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए 6 नई गाड़ियां उपलब्ध करायीं गई जिसे जिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने स्वच्छता मिशन के तहत प्राप्त हुई नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर, पवन मौर्य आदि अधिकारी सहित सभासद मौजूद रहे।