उत्तर प्रदेश : तीन नए रूटों पर होगा बसों का संचालन, चौबीस गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा

Feb 5, 2024 - 18:16
 0  16
उत्तर प्रदेश : तीन नए रूटों पर होगा बसों का संचालन, चौबीस गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा
उरई। परिवहन निगम ने उरई डिपो के लिए तीन नए रूट खोल दिए हैं। इन रूटों पर नई बसों के संचालन से करीब 50 गावों के लोगों को झांसी, औरैया व इटावा रूट पर जाने में सहूलियत मिलेगी। उनको जिला मुख्यालय जाने में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट की अड़चनों से मुक्ति मिलेगी। अभी इन नए रूटों पर बसों का संचालन शुरू नहीं किया गया है। इसके लिए परिवहन निगम को शासन से निर्देश जारी होंगे। संचालन होते ही दो दर्जन गांवों के लोगों को इसका सीधा फायदा होगा। परिवहन निगम के अनुसार मुख्यालय से जो पत्र जारी हुआ है, उसमें उरई झांसी वायां ददरी ऐर के लिए एक बस को मंजूरी मिली है। यह बस कुइया, ऐर, खरका, ददरी, धरगुआ, धमनी, टीकर व कुरहना के बीच 20 किलोमीटर दूरी तय करते बस चलेंगी। यह बस झांसी जाएगी और कुल 140 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दूसरी बस उरई आटा वायां सिकरी दाऊदपुर, जालौन, शेरगढ़ घाट के बीच चलेगी। यह बस जालौन, उरगांव, हजरतपुरा, सिहारी दाऊदपुर, उरगांव, गुढ़ा, शेखपुर खुर्द होकर पांच गांवों को कवर करेगी। 27 किलोमीटर दूरी तय करेगी। यह 137 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसी तरह सिकरी रहमानपुर होकर झांसी के लिए बस संचालित होगी। यह बस खल्ला खांखरी, नूरपुर, नसीरपुर, हैदलपुर, भदरेखी, आटा, परागांव समेत आठ गांवों को कवर करेगी। यह इस क्षेत्र का 30 किलोमीटर एरिया कवर करेगी। साथ ही झांसी तक 150 किलोमीटर का दायरा तय करेगी। एआरएम दुर्गाशंकर विश्वकर्मा का कहना है कि उरई डिपो की ओर से कुल 30 मार्गों का सर्वे कराकर रिपोर्ट मंडल मुख्यालय के माध्यम से परिवहन विभाग को भेजी गई थी। वहां से उरई डिपो के लिए तीन नए रूट निर्धारित हए हैं। अभी आदेश नहीं आया है। आदेश आने के बाद उस पर मंथन कर निर्धारित किए गए मार्ग पर बसें संचालित की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow